18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता शिविर में खुली दूरस्थ स्कूलों की पोल

जागरूकता शिविर में खुली दूरस्थ स्कूलों की पोल सोनो. प्रखंड में गिरती शिक्षा व्यवस्था की पोल तब खुल कर सामने आयी जब लोक सेवक संस्थान लेवा द्वारा छुछनरिया पंचायत के रामदेव सालन जैसे दूरस्थ गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा जागरूकता शिविर लगाने पहुंचे़ संस्थान के अध्यक्ष लीलो यादव के अलावे युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष […]

जागरूकता शिविर में खुली दूरस्थ स्कूलों की पोल सोनो. प्रखंड में गिरती शिक्षा व्यवस्था की पोल तब खुल कर सामने आयी जब लोक सेवक संस्थान लेवा द्वारा छुछनरिया पंचायत के रामदेव सालन जैसे दूरस्थ गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा जागरूकता शिविर लगाने पहुंचे़ संस्थान के अध्यक्ष लीलो यादव के अलावे युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव व चकाई से सर्वहारा दल के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव जब उक्त विद्यालय पहुंचे तो वे लोग यह देख कर चौंक गये कि विद्यालय में चार शिक्षक व शिक्षिकाओं की जगह महज एक शिक्षिका सोनी कुमारी उपस्थित थी, जबकि पढ़ाई के लिए महज 6 बच्चे उपस्थित थे़ श्री यादव ने बताया कि हद तो तब हो गयी जब स्कूल के प्रभारी का नाम उपस्थित शिक्षिका तक को मालूम नही था़ शिविर के दौरान ग्रामीणों को जब अपने बच्चे आवश्यक रूप से स्कूल भेजने को कहा गया तब ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि स्कूल तो प्राय: बंद रहता है़ ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन भी यदा कदा ही बनता है़ इस बाबत ग्रामीणों द्वारा पदाधिकारियों से लिखित शिकायत भी की गयी थी, परंतु नतीजा कुछ नही आया़ युवा लोजपा जिलाध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जिलाधिकारी से मिल कर इस मामले को रखा जायेगा़ उन्होंने शिक्षको से अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करने को कहा़ उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखाएं क्योंकि आपके बच्चों के बिना शिक्षित हुए आपका विकास नही होगा़ संस्थान के अध्यक्ष लीलो यादव ने शिक्षा की जरूरत को समझाते हुए कहा कि गांव के बच्चे जब शिक्षित होंगे तभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो का कल्याण होगा और गांव विकास की ओर उन्मुख होगा़ मौके पर ग्रामीण नन्हकू यादव, केशो यादव, इनो यादव,जागेश्वर यादव,टीगु यादव सहित कई पुरुषो के अलावे महिलाएं भी उपस्थित थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें