सीबीआई जांच से बढ़ी मूर्ति बरामद होने की संभावना सिकंदरा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जन्मस्थल से भगवान महावीर की 26 सौ साल पुरानी प्रतिमा के चोरी किये जाने के मामले की सीबीआई की सौंपे जाने से आज लोगों के मन में मूर्ति के बरामद होने की संभावनायें बलवती हो गयी है. तिदित हो कि शुक्रवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर की कसौटी पत्थर से निर्मित 2600 साल पुरानी प्रतिमा की चोरी कर ली गयी है. मुर्ति चोरी होने के बाद से ही पुलिस मूर्ति की बरामदगी को लेकर काफी प्रयास किये जा रहे है.लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है.मुख्यमंत्री द्वारा मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराने के निर्णन से जैन धर्मावलेबियों के साथ साथ आम लोगों के मन में मूर्ति बरामद हो जाने की संभावना बढ़ गई है. उल्लेख्नीय हैं कि 2006 में भी पटना स्थित संग्रहालय से भगवान बुद्ध की 18 दुर्लभ मूर्तियों की चोरी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. जिसके बाद सीबीआई ने मामले को सुलझाते हुए चोरी गयी 18 में से 17 मूर्तियों को बरामद कर लिया था. जिसमें से 15 मूर्तियों नालंदा की और दो मूर्ति कोलकात्ता से बरामद हुई थी. इस मामले का उदभेदन करते हुए सीबीआई ने मूर्ति चोरी की घटना में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. उस प्रकरण को देखते हुए सीबीआई जांच में मूर्ति बरामद होने को प्रति लोग आशान्वित नजर आ रहे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीबीआई जांच से बढ़ी मूर्ति बरामद होने की संभावना
सीबीआई जांच से बढ़ी मूर्ति बरामद होने की संभावना सिकंदरा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जन्मस्थल से भगवान महावीर की 26 सौ साल पुरानी प्रतिमा के चोरी किये जाने के मामले की सीबीआई की सौंपे जाने से आज लोगों के मन में मूर्ति के बरामद होने की संभावनायें बलवती हो गयी है. तिदित हो कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement