जनता दरबार में 10 मामले का हुआ निबटारा
सूर्यगढ़ा : मंगलवार को स्थानीय अंचल कार्यालय में सीओ प्रेम कुमार के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित दस मामलों का निबटारा किया गया. इस संबंध में सीओ श्री कुमार ने बताया कि बढ़ते भूमि संबंधी विवाद के निबटारे के लिये जिलाधिकारी के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन कर विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया जा रहा है.