18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में आशा को मिला नर्दिेश

बैठक में आशा को मिला निर्देश प्रतिनिधि, मेदनीचौकीपीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को आशा की बैठक हुई. इसमें मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर की समीक्षा की गयी.15 से 49 वर्ष की गर्भवती महिला की मृत्यु प्रसव या गर्भपात के दौरान होने की सूचना आशा द्वारा दिये जाने पर […]

बैठक में आशा को मिला निर्देश प्रतिनिधि, मेदनीचौकीपीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को आशा की बैठक हुई. इसमें मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर की समीक्षा की गयी.15 से 49 वर्ष की गर्भवती महिला की मृत्यु प्रसव या गर्भपात के दौरान होने की सूचना आशा द्वारा दिये जाने पर उसे दो सौ रुपये का लाभ दिया जायेगा. जन्म से 42 दिन के अंदर शिशु की मृत्यु होने की सूचना दिये जाने पर 50 रुपये का लाभ दिया जायेगा. जबकि 30 दिसंबर तक चलने वाले कल्याण पारिवारिक पखवारा में प्रत्येक आशा को दस-दस लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य दिया गया. प्रत्येक लाभार्थी के लाने पर उसे दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सात दिसंबर से मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा. इसके लिए 46 प्रतिरक्षण स्थल बनाया गया है. 28 ईंट भट्ठों पर सत्र स्थल बनाया गया है. गर्भवती महिलाओं का बैंक में खाता खोलवाने का दायित्व आशा को दिया गया. मौके पर बीएचएम प्रफुल्ल कुमार, बीसीएम राजेश प्रामाणिक के अलावा 120 आशा उपस्थित थी.रोमांचक मैच में मुंगेर ने किरणपुर को हरायाफोटो-27चित्र परिचय: विजेता टीम मेदनीचौकी: सोमवार को प्लस टू हाइ स्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मैच में नमिता क्रिकेट क्लब मुंगेर ने केसीसी किरणपुर को आठ रनों से पराजित कर अगले चक्र में अपना स्थान बनाया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 228 रन बनाये. इसमें रॉकी ने महज 45 गेंद में 12 छक्कों व चार चौके की मदद से 97 रन तथा बंटी ने 12 गेंदों में चार छक्का की मदद से 30 रन बनाये. उधर केसीसी किरणपुर के गेंदबाज रवि व गौतम ने दो दो विकेट चटकाये. मुंगेर टीम के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए किरणपुर की टीम 220 रन ही बना सकी. इसमें साकेत ने महज 40 गेंदों पर 11 छक्कों व पांच चौके की मदद से सर्वाधिक 103 रन बनाये. यह इस टूर्नामेंट का पहला शतक था. उनके शतक बनाते ही मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. टीम के दूसरे बल्लेबाज सन्नी ने 23 गेंदों पर सात छक्कों व दो चौके की मदद से 55 रन बनाये. मुंगेर टीम के घातक गेंदबाज मनीष ने चार, विक्की सिंह ने तीन तथा कप्तान रवि ने एक विकेट चटकाये. रॉकी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.सूर्यगढ़ा बाजार में सुबह नौ बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंदफोटो- 25चित्र परिचय: थाना में उपस्थित लोगफोटो- 26 बैठक में पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ासूर्यगढ़ा बाजार में जाम की समस्या व अतिक्रमण से मुक्ति को लेकर सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में बुद्धिजीवियों व व्यवसायियों की बैठक हुई. थानाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सुबह में नौ बजे से शाम आठ बजे तक बाजार में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसके अलावे सब्जी मंडी को तीन स्थानों पर स्थानांतरित करने को लेकर चर्चा हुई. शिव दुर्गा मंदिर, ऊँ शांति मार्ग होते हुए कांग्रेस कार्यालय तथा राजा बाजार स्थित सजन कुमार के निजी जमीन पर मंडी के स्थानांतरण को लेकर विचार विमर्श हुआ. इसकी घोषणा लाउडस्पीकर से करने तथा शांति व्यवस्था को लेकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार, एसआइ दीपक कुमार, एएसआइ रवींद्र सहित मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स की सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी, विजय यादव, सुरेश यादव, कृष्ण मुरारी भारद्वाज, उमेश सिंह, राजा राम मंडल, चिंटू, मो मोकिम ,लालो साव, मनोज साव, हजारी राय, सूर्यपुरा के सरपंच पति जोगिंदर महतो सहित 40 अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें