नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
खैरा : थाना क्षेत्र के तेतरियाटांड के मृतक पेरू यादव के परिजनों ने नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को रोपावेल-बड़ीबाग मुख्य मार्ग को गरही चौक के समीप रोड अवरुद्ध कर विरोध प्रकट किया. सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
मौके पर मृतक पेरू यादव के भाई दामोदर यादव ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हुए कई महीना बीत चुका है. अभी तक प्रशासन के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. सभी अपराधी खुलेआम घुम रहे है.अपराधियों द्वारा धमकी भी दी जा रही है. धमकी दिये जाने को लेकर भी प्रशासन को जानकारी दे गयी है . लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना के अवर निरीक्षक प्रजेश दूबे ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. कैसे हुई हत्याबताते चलें कि पेरू यादव की हत्या 26 मई की शाम अपराधियों ने घर जाने के दौरान मोटरसाइकिल गरहीटांड के समीप रूकवा कर पत्थर से पीट पीट कर हत्या कर दिया था.
जिसमें मृतक के पिता छत्तर यादव द्वारा 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में एक नामजद प्रदीप यादव की गिरफ्तारी झारखंड के तिसरी गांव से किया था और बाकी अपराधी खुलेआम धूम रहे है.