स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण छठें दिन भी जारी
लखीसराय : बीते 23 नवंबर से स्थानीय महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत स्काउट एंड गाइड का चल रहा तृतीय सोपान परीक्षण सह प्रशिक्षण के छठें दिन परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत लाल पहाड़ी का अवलोकन किया गया. परिभ्रमण रैली को जिला संगठन आयुक्त एमए रजा ने सीटी बजा कर रवाना किया.
रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजर कर लाली पहाड़ी पहुंची. जहां गाइडों ने स्वच्छ भारत, सुंदर भारत अभियान के तहत साफ सफाई कार्य किया और प्राकृतिक पेड़ पौधे व फूल पत्ती का अवलोकन किया. रैली गुजरने के दौरान गाइडों ने नारे भी लगाये.
रैली की सफलता को लेकर बबीता शर्मा, आर्या कुमारी, लवली कुमारी, अंकित कुमार, सोनू कुमार, अमलेश कुमार, नीतीश कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. शिविर के दौरान सफाई व सजावट के क्रम में कई प्रकार के रंगोली का निर्माण प्रगति कुमारी, नरगीश, शबाना खातून, जहाना खातून, आफ्रीन प्रवीण, रितिका राज , संगीता कुमारी, अंकिता कुमारी आदि के द्वारा किया गया.