लखीसराय : पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल के निर्देश पर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में रविवार की रात टाउन थाना पुलिस एवं बड़हिया पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चंतन टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान चार हजार के इनामी अपराधी चेतन टोला खुटहा निवासी विजय सिंह के पुत्र राजेश सिंह को गिरफ्तार किया.
राजेश सिंह पर 2014 में खुटहा डीह गांव में छत पर सोये बालगुदर निवासी संजय सिंह की हत्या करने सहित उसके पिता राजेश्वरी सिंह व भाई कारु सिंह की हत्या का भी आरोप है. संजय सिंह हत्या कांड को लेकर बड़हिया थाना में कांड संख्या 174/14 दर्ज है. टाउन थाना में एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राजेश सिंह इसके अलावे 2011 में जमुई रोड के निकट ट्रक चालक की हत्या के मामले में भी नामजद है. राजेश सिंह, खिखर सिंह का निकट सहयोगी माना जाता है. उसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट का कई मामला बड़हिया थाना के साथ लखीसराय थाना में भी दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि राजेश सिंह का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.
वह संजय सिंह हत्याकांड सहित कई मामले में फरार चल रहा था. छापेमारी दल में थे शामिलछापेमारी दल में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन, पुअनि नंद किशोर सिंह, बड़हिया थाना व डीएपी के जवान शामिल थे.
राजेश सिंह का आपराधिक रिकार्डथाना कांड संख्या दिनांक धारा बड़हिया – 33/04 – 01 अप्रैल 2004 – 147,148,149,307 एवं 27 आर्म्स एक्ट बड़हिया – 19/11 – 20 फरवरी 2011 – 307, 387, 436, 427, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट, बड़हिया – 36/14 – 10 मार्च 2014 – 308,420,188,171बी, 47(ए) उत्पाद अधिनियम बड़हिया – 197/14 – 13 नवंबर 2014 – 304( बी), 120बी, 34भादवि, परिवर्तित धारा 302, 201, 34भादविबड़हिया – 174/14 – 9 अक्तूबर 2014 – 147,149,341,452,307,120(बी)लखीसराय – 229/11 – 10 जून 2011 – 302,307, 324, 336, 34भादवि एवं 27आर्म्स एक्ट लखीसराय – 52/2000 – 14 फरवरी 2000 – 147, 148, 149,307,324भादवि एवं 27आर्म्स एक्ट