अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं ने की आंवला वृक्ष का पूजन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , मुंगेर अक्षय नवमी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष का पूजन कर ब्राह्मण को कुम्हड़े का दान दिया. साथ ही वृक्ष के नीचे बैठ कर भोजन भी किया. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंदिरों व आंवला के समीप अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर आंवला वृक्ष का प्रदक्षिणा किये. पूजनोपरांत सफेद कुम्हड़े में सोना व द्रव्य भर कर उसका संकल्प कराकर ब्राह्मण को दान किया गया. शहर के बेकापुर में पंडित कौशल किशोर पाठक, गढ़ी रामपुर में हो रहे पूजन के दौरान पंडित विनोद झा ने बताया कि अक्षय नवमी सभी पापों को नष्ट करने वाला व्रत है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को इस व्रत को करने का महात्म है. यह व्रत भगवान विष्णु को अतिप्रिय है. ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नानादि कर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इसके बाद व्रत करने वाले श्रद्धालु सफेद कुम्हड़े का दान करते हैं. इससे उन्हें यम लोक का दर्शन नहीं करना पड़ता है तथा सभी भोग को प्राप्त करते हैं. उन्होंने बताया कि कार्तिक मास में आंवले को प्रणाम करने से अश्वमेघ यज्ञ से भी अधिक फल मिलता है. इतना ही नहीं आंवला वृक्ष का प्रदक्षिणा करने से कोटि अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है. कार्तिक मास में जो लोग आंवला वृक्ष के नीचे भोजन करते हैं उनके वर्षों के अन्न संसर्ग पाप का नाश हो जाता है. विभिन्न जगहों पर देखा गया कि श्रद्धालु आंवला वृक्ष के नीचे ही चूल्हा जला कर भोजन पका रहे थे और वहीं पर भोजन भी कर रहे थे. देखने से प्रतीत हो रहा था कि सचमुच अक्षय नवमी का व्रत सभी पापों को नाश करने वाला है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं ने की आंवला वृक्ष का पूजन
अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं ने की आंवला वृक्ष का पूजन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु प्रतिनिधि , मुंगेर अक्षय नवमी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष का पूजन कर ब्राह्मण को कुम्हड़े का दान दिया. साथ ही वृक्ष के नीचे बैठ कर भोजन भी किया. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement