सूर्यगढ़ा : स्थानीय पब्लिक हाइस्कूल में प्रोत्साहन राशि से वंचित बीसी-वन व बीसी-टू कोटि के छात्रों ने शुक्रवार को विद्यालय में खूब हंगामा किया व विद्यालय के समीप एनएच 80 पर टायर जलाकर उसे दो घंटे तक जाम रखा.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार की देखरेख में विद्यालय प्रधान मो मुनिम की उपस्थिति एससी, बीसी-वन व बीसी-टू कोटि के दसवीं परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों के बीच प्राप्त अंक के आधार पर प्रत्येक छात्र को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि चेक के द्वारा वितरण किया जा रहा था.
इसी क्रम में लाभ से वंचित छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्रों को समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन आक्रोशित छात्र नहीं माने. छात्रों ने एनएच 80 पर टायर जलाकर अपना विरोध शुरू कर दिया. जिससे लगभग दो घंटे तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा. छात्र सड़क किनारे रखे गये चाहर दीवारी निर्माण का ईट भी सड़क पर फेंकने लगे.
बाद में स्कूल प्रबंधन ने बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर व स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी. बीडीओ के द्वारा छात्रों को समझा-बुझाकर लाभ से वंचित छात्रों की सूची कल्याण विभाग के जिला कार्यालय भेजने के आश्वासन के पश्चात मामला शांत हो पाया.कहते हैं
छात्रछात्र गौरव कुमार, अंकित कुमार, अनिश कुमार, गुलशन कुमार, अभिनव कुमार, अर्णव कुमार, बिट्टू कुमार व पदारथ कुमार आदि ने बताया कि सरकार के योजना के अनुसार एससी, बीसी-वन, बीसी-टू कोटि में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जानी है. जबकि विद्यालय में बीसी-टू कोटि के मात्र 18 छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
कहते हैं विद्यालय प्रधानएचएम मो मुनीम ने बताया कि सूची के मुताबिक छात्रों को बैंक खाता अथवा चेक के द्वारा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया गया. प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्रों की सूची जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में भेजा गया है.
कहते हैं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रथम श्रेणी से दसवीं की परीक्षा पास करनेवालों में एससी कोटि के 40, बीसी-वन कोटि के 50 छात्रों को बैंक खात के माध्यम से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया गया है. बीसी-टू कोटि के 18 छात्रों को राशि स्वीकृति के पश्चात आरटीजीएस कर दिया गया.
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के मुताबिक पूरे जिले में बीसी-टू कोटि के 2300 छात्र प्रथम श्रेणी से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि उक्त कोटि के मात्र 280 छात्रों को ही प्रोत्साहन राशि उपलब्ध हो पाया है.