21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंक फेल होने से टिकट रिजर्वेशन में परेशानी

कजराजमालपुर : किऊल रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन पर लिंक फेल होने की वजह से आरक्षित टिकट लेने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां दूर-दराज से आरक्षित टिकट लेने के लिए आने वाले लोगों को अक्सर लिंक फेल होने की वजह से बैरंग लौटना पड़ता है. जिससे क्षेत्र के लोगों […]

कजराजमालपुर : किऊल रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन पर लिंक फेल होने की वजह से आरक्षित टिकट लेने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां दूर-दराज से आरक्षित टिकट लेने के लिए आने वाले लोगों को अक्सर लिंक फेल होने की वजह से बैरंग लौटना पड़ता है.

जिससे क्षेत्र के लोगों को विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है. विगत गुरुवार व शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों में विभिन्न स्थानों के लिए अपना आरक्षण करवाने कई लोग आये थे. रेल यात्रियों को बिना टिकट लिए ही निराश होकर लौटना पड़ा. कोनीपार निवासी चंदन कुमार, दशरथ प्रसाद मेहता, शशिकांत यादव, कजरा के दिलीप आहूजा ने कहा कि घंटों आरक्षण खिड़की पर लिंक आने के इंतजार में खड़े रहे परंतु लिंक नहीं आने के कारण निराश लौटना पड़ा.

बताते चलें कि छठ पर्व में शरीक होने आए परदेसी को दिल्ली, पंजाब, मुंबई, कोलकाता, सूरत आदि जगहों पर काम पर लौटने की मजबूरी है. परंतु विभागीय लापरवाही के कारण आरक्षण नहीं हो सका. लोग मजबूर होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. कहते हैं बुकिंग पर्यवेक्षककजरा बुकिंग कार्यालय के पर्यवेक्षक धीरेन्द्र साह ने बताया कि मालदा डीसीआई में संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गयी है. सुधार करने का अश्वासन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें