उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ संपन्न फोटो : 4(सोनो में बरनार नदी घाट पर अर्घ्य देने आये श्रद्घालू),4ए(सूर्योपासना के लिए अराधना करती छठ व्रती),4बी(डाला लेकर छठ घाट जाते श्रद्धालु),4सी (सिकंदरा स्थित घाट पर डाला ले कर जाते श्रद्धालू),4डी (खैरमा घाट पर अर्घ्य देते श्रद्धालू), 4ई(सोनो स्थित घनश्याम मंदिर घाट पर अर्घ्य देते भक्त), 4एफ (जमुई के लगमा घाट पर अर्घ्य देते श्रद्धालू भक्त), 4 जी (गिद्धौर स्थित घाट पर अर्घ्य देते श्रद्धालू भक्त), 4 एच (जमुई के नीमारंग घाट पर अर्घ्य को खड़ी छठव्रती)प्रतिनिधि, जमुई बुधवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चारदिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. अनुष्ठान के चौथे दिन छठ व्रतियों ने अहले सुबह स्नान ध्यान कर और पानी में खड़े होकर और हाथ जोड़ कर घंटों छठ घाट पर सूर्यदेव के अाराधना में तल्लीन रहे. भगवान के दर्शन होते ही अपने हाथों में छठ व्रतियों ने फल और पकवान से भरा हुआ सूप डलिया लेकर अर्घ्य अर्पित कर कुशलता की कामना की. इसके पूर्व मंगलवार की संध्या को भी श्रद्धालुओं ने पूरे परिवार के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूरे परिवार की कुशलता की कामना किया. त्योहार को लेकर अनेक माता-बहन व श्रद्धालु भक्त कष्टी के रूप में तथा दंडवत देकर भी छठ घाट तक जाते दिखे. प्रात: कालीन अर्घ्य के पश्चात छठ व्रतियों द्वारा हवन और पूजा के पश्चात घाट पर प्रसाद का भी वितरण किया गया. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार हिंदूओ का चार दिवसीय महा आस्था का पर्व छठ बुधवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया़ नहाय खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व पर श्रद्घालू पुरे मनोयोग से पर्व मनाया़ पहले दिन कद्दू भात,दूसरे दिन खरना एवं तीसरे दिन अस्ताचलगामी तथा चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ सम्पन्न हो गया़ श्रद्घालुओं द्वारा झाझा स्थित कई घाटो को अत्याधुनिक रोशनियों द्वारा सजाया गया था़ कई घाटो पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया़ सोनो प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार की सुबह उदय होते ही सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महान पर्व छठ संपन्न हो गया़ स्थानीय बरनार नदी के घनश्याम मंदिर घाट सहित अन्य छाट पर हजारों श्रद्घालुओं ने अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया़ इस दौरान श्रद्धालू भक्तों ने अपने व परिजनों के सुख समृद्धि के अलावे आरोग्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना-अर्चना किया़ बरनार नदी के स्वच्छ जल के बीच जहां श्रद्घालु भगवान सूर्य की आराधना कर उन्हें अर्घ्य प्रदान किया वहीं बच्चों ने घाट के किनारे जम कर आतिशबाजी किया़ चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न नदी घाटों और तालाबो पर व्रतियों ने उपवास रखकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर अपने तथा अपने परिवार की कुशलता का कामना किया़ कई स्थानों पर घाट पर पानी की कमी के कारण व्रतियों व अर्घ्य देने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ दुकान व घाटों पर छठ मैया के भक्ति गीतों से आस-पास का वातावरण गुंजायमान रहा़ बुधवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ संपन्न हो गया़ गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से सम्पन्न हो गया.इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के उलाय नदी, नागी, नकटी, आंजन नदी सहित अन्य घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने सुख समृद्धि व मंगलमय जीवन की कामना की. पर्व को लेकर पुलिस चौकस दिखी. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ ही बुधवार को लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हो गया़ इस दौरान लोगों ने भगवान भाष्कर व छठ माईया की पूजा-अर्चना कर अपने तथा अपने परिवार की कुशलता की कामना किया.सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व छठ समाप्त हो गया. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया था. छठ व्रतियों ने मंगलवार को अस्ताचलगामी व बुधवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इसके साथा ही बुधवार को छठ व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद अन्न जल ग्रहण किया. लोक आस्था से जुड़ा जन जन का यह महापर्व आम लोगों के सहयोग से पूर्ण हुआ. प्रखंड मुख्यालय के शिवनाथी पोखर व प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जगदंबा पोखर सहित अन्य घाट पर लोगों भगवान अर्घ्य अर्पित कर कुशलता की कामना किया.
Advertisement
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ संपन्न
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ संपन्न फोटो : 4(सोनो में बरनार नदी घाट पर अर्घ्य देने आये श्रद्घालू),4ए(सूर्योपासना के लिए अराधना करती छठ व्रती),4बी(डाला लेकर छठ घाट जाते श्रद्धालु),4सी (सिकंदरा स्थित घाट पर डाला ले कर जाते श्रद्धालू),4डी (खैरमा घाट पर अर्घ्य देते श्रद्धालू), 4ई(सोनो स्थित घनश्याम मंदिर घाट पर अर्घ्य देते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement