कई कांडों के वांछित अपराधी कन्हैया सिंह लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तारफोटो:12चित्र परिचय: प्रतिनिधि, लखीसरायकई कांडों के फरार व वांछित अपराधी कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने अपने कक्ष में प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि विगत शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली की कई कांडों के फरार व वांछित कन्हैया सिंह ग्राम रामचंद्रपुर थाना पिपरिया जिला लखीसराय अवैध हथियार से लैस होकर अपने गांव रामचंद्रपुर में प्रमोद सिंह पे. स्वर्गीय लूटन सिंह की घर में बैठा हुआ है. जिसके सत्यापन व आवश्यक कारवाई के लिए पुलीस अधीक्षक अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक पवन कुमार थानाध्यक्ष पिपरिया, परिक्ष्मान अनि प्रमोद सिंह पिपरिया थाना व एसटीएफ के अवर निरीक्षक मो जावेद व सशस्त्र बल के साथ एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के साथ ग्राम रामचंद्रपुर थाना पिपरिया ने छापेमारी की गयी व छापेमारी के क्रम में अपराधी कन्हैया सिंह को एक लोडेड देशी कट्टा व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. अवैध कट्टा बरामद होने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को बहुत दिनों से इसकी खोज थी. जिला पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये इनाम के लिए भी अनुशंसा की थी. अगर ये न्यायालय में जमानत याचिका दायर करेंगे तो जिला प्रशासन गुंडा एक्ट दर्ज करने के लिए बिहार सरकार को अनुशंसा करेगी. यह एक खूंखार पेशेवर अपराधी था जिस पर दिल्ली में भी दो मामला दर्ज है. जिसमें एक वसंतकुंज थाने में तो दूसरा महरौली थाना में दर्ज है. कन्हैया सिंह पर दर्ज अपराधिक मामले1. पिपरीया थाना कांड संख्या 16/12 दिनांक 15.05.12 धारा 147/148/149/341/323/307/34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट2. पिपरीया थाना कांड संख्या 55/14 दिनांक 19.12.14 धारा 147/148/149/341/323/384 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट3. सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 203/12 दिनांक 23.12.12 धारा 147/148/149/341/323/307/504 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट4. सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 204/12 दिनांक 23.12.12 धारा 147/148/149/341/323/307/504 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट5. पिपरीया थाना कांड संख्या 58/15 दिनांक 23.10.15 धारा 302/301/120 बी/34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट 6. दिल्ली के वसंत बिहार थाना कांड संख्या 261/11 धारा 149/307/34 भादवि व दिल्ली के ही महरौली थाना में एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस के द्वारा इन कांडों में से दो में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली के एक कांड में यह तिहाड़ जेल जा चुका है जबकि लखीसराय पुलिस के गिरफत में यह अपराधी पहली बार पकड़ में आया है.भीषण चोरी की घटना के विरोध में बंद रही स्वर्ण व्यवसायियों की दुकानेंफोटो संख्या:01-बैठक करते स्वर्ण व्यवसायीफोटो संख्या:02-सूर्यगढ़ा में बंद स्वर्ण व्यवसायियों की दूकान फोटो संख्या:03-थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाते दुकानदारप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय बाजार स्थित आदित्य ज्वेलर्स में गुरुवार की रात हुई भीषण चोरी के बाद घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत है. घटना के विरोध में शनिवार को सूर्यगढ़ा बाजार में स्वर्ण व्यवसाइयों ने अपनी दुकानें बंद रखी. मामले को लेकर आदित्य ज्वेलर्स के प्रोपराइटर श्रवण कुमार वर्मा के आवास पर स्वर्ण व्यवसायियों की आपात बैठक हुई. जिसमें घटना पर चिंता जतायी गयी व पुलिस प्रशासन से मामले की त्वरित जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ अविलंब कारवाई करने की मांग की गयी. कमला ज्वेलर्स के प्रो. ओम प्रकाश साह ने बताया कि इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया, इससे प्रतीत होता है कि इसे अंजाम देने के लिए काफी पहले से चोर रेकी कर रहे थे. सुरक्षा के सभी दावों को धता बताते हुए घंटों तक चोर बेखौफ घटना को अंजाम देने में सफल रहे. स्वर्ण व्यवसायियों ने खोजी कुत्ता बुलाकर मामले की छानबीन करने व घटना के सभी पहलुओं की बारिकी से जांच कर छानबीन करने की मांग की ताकि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह तक पहुंचा जा सके. पीड़ित श्रवण वर्मा ने बताया कि दीवार व आगे से ग्रील का लिंक बड़ा साइज चार तोला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गये लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान बंद रही. दोपहर बाद जब वे दुकान की ओर आये तो ग्रील का ताला टूटा देख चोरी की भनक लगी. बाजार के बीचों बीच होने की बावजूद किसी ने उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी. जबकि दुकान के चौहद्दी में भी परिवार रहता है. गुरुवार की देर रात समीप का मिठाई दुकानदार अपनी दुकान में काम कर रहा था. इधर स्वर्ण व्यवसायी सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष से मिलकर उन्हें अपनी चिन्ताओं से अवगत कराते हुए छानबीन में तेजी लाने की मांग की. इधर स्वर्ण व्यवसायियों की मांग पर शनिवार की शाम भागलपुर से खोजी कुत्ता मंगाकर मामले की छानबीन की गयी. भागलपुर से आए ट्रेकर स्वाम होम से मंगाये गये खोजी कुत्ता के हेंडलर सीआइडी पुलिस के जवान प्रदीप कुमार द्वारा खोजी कुत्ता के द्वारा घटना स्थल पर गहन छानबीन की. मौके पर चैंबर के वरीय सदस्य अनिल वर्मा, जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज वर्मा, विमल वर्मा, शंभु वर्मा, निर्भय अग्रवाल, राजेश वर्मा, रीतेश वर्मा, राज कुमार, मदन वर्मा, सुखदेव साह, प्रेम सागर वर्मा, प्रशांत कुमार, सीताराम वर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कई कांडों के वांछित अपराधी कन्हैया सिंह लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार
कई कांडों के वांछित अपराधी कन्हैया सिंह लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तारफोटो:12चित्र परिचय: प्रतिनिधि, लखीसरायकई कांडों के फरार व वांछित अपराधी कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने अपने कक्ष में प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि विगत शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली की कई कांडों के फरार व वांछित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement