18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन शोभायात्रा में दो पक्षों के बीच झड़प

विसर्जन शोभायात्रा में दो पक्षों के बीच झड़प डीएम व एसपी ने पहुंच कर मामले को किया शांत फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते पुलिसकर्मीप्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, मुंगेर ————-सदर प्रखंड के हसनपुर काली प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा में शुक्रवार को दो पक्षों […]

विसर्जन शोभायात्रा में दो पक्षों के बीच झड़प डीएम व एसपी ने पहुंच कर मामले को किया शांत फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते पुलिसकर्मीप्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, मुंगेर ————-सदर प्रखंड के हसनपुर काली प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच झड़प व स्थिति तनातनी हो गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद स्थिति को शांत किया गया. बाद में प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा भी वहां पहुंच कर मामले की तहकीकात की. हसनपुर की काली प्रतिमा के विसर्जन शोभा यात्रा को परंपरा अनुसार सीताकुंड में आरती लगाने के लिए ले जाया गया था. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जहां प्रतिमा पर एक ढेला (मिट्टी का गोला) फेंक दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने विसर्जन शोभायात्रा में बज रहे गीत पर आपत्ति व्यक्त की. फलत: दो पक्ष के लोग आपस में आमने-सामने हो गये और भारी सुरक्षा के बावजूद स्थिति बिगड़ गयी. धक्का-मुक्की के बीच प्रतिमा को शीतलपुर चौक पर लाकर रख दिया गया और पूजा समिति के लोग कार्रवाई की मांग होने तक प्रतिमा विसर्जन से इनकार कर दिया. जबकि इस दौरान मुंगेर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा अर्धसैनिक बल व पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे. स्थिति को गंभीरता को देख डीएम व एसपी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के लोगों ने लिखित शिकायत की है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान करेगी. काफी मशक्कत के बाद प्रतिमा को विसर्जन के लिए मुंगेर लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें