18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूप डलिया की बक्रिी जोरों पर

सूप डलिया की बिक्री जोरों पर फोटो : 6(सूप डलिया की बिक्री करता दुकानदार)जमुई . रविवार से नहाय खाय के साथ प्रारंभ होने वाले चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में सूप डलिया की बिक्री अभी से ही शुरू हो गयी है. सूर्य उपासना के इस पर्व में बांस से बने […]

सूप डलिया की बिक्री जोरों पर फोटो : 6(सूप डलिया की बिक्री करता दुकानदार)जमुई . रविवार से नहाय खाय के साथ प्रारंभ होने वाले चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार में सूप डलिया की बिक्री अभी से ही शुरू हो गयी है. सूर्य उपासना के इस पर्व में बांस से बने सूप डलिया में फल तथा पकवान रख कर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने हेतु श्रद्धालु फलों, चीनी के सांचे तथा चीनी व गुड से बने आटे का पकवान और आटे से बना लडुआ इत्यादि पूजन सामग्री से भरा हुआ डलिया सिर पर रख कर नदी, तालाब या पोखर आदि के घाट पर लेकर जाते है. इसी वजह से इस पर्व में बांस की सूप डलिया खुब बिकती है. छठ पर्व को लेकर अभी से ही पूरा शहर अस्थायी बाजार में तब्दील हो गया है. लोग जगह-जगह पर सूप डलिया की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. बाजार में सूप 40-60 रुपया प्रति पीस,डलिया 60-80 रुपया प्रति पीस,मौनी 30-50 रुपया प्रति पीस,सूप्ति 25-40 रुपया प्रति पीस तथा डाला 140-160 रुपया प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें