18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनी विवाद में चली गोली,बाल-बाल बचे लोग

जमीनी विवाद में चली गोली,बाल-बाल बचे लोग लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलार पंचायत के नावाबांध गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चलायी. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. गोली की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी.पुलिस भी गश्ती के दौरान उसी इलाके में थी. सूचना […]

जमीनी विवाद में चली गोली,बाल-बाल बचे लोग लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलार पंचायत के नावाबांध गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चलायी. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. गोली की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी.पुलिस भी गश्ती के दौरान उसी इलाके में थी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष देवानंद पासवान बीएमपी जवान के साथ घटना स्थल पर ज्यों ही पहुंचे सभी पुलिस को देखते ही एक घर में जा छुपे. पुलिस ने घेराबंदी कर घर की तलाशी ली तो सभी छुपे सात लोगों को घर से निकाल कर थाना लाया. इस बाबत नावाबांध निवासी बालमुकुंद राय ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए सात लोगों को नामजद किया है. जिसमें चुहर यादव,मीनू यादव उर्फ राजेश यादव साकिन नावाबांध उसके रिश्तेदार शिवशंकर यादव ,जटू यादव साकिन बदला थाना बेलहर(बांका),मुन्ना यादव साकिन मझली मटिहानी थाना बेलहर तथा कांग्रेस कुमार साकिन सुईया थाना सुईया (बांका) शामिल है.पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए जमुई जेल भेज दिया. घटना के समय गोली फायर किये गये हथियार की काफी खोजबीन किया गया. लेकिन बरामद नहीं हो सका.घटना के बाबत बालमुकुंद राय ने बताया कि एक कोर्ट में मुकदमा चल रहे जमीन पर चुटर यादव द्वारा घर बनाने को लेकर नींव दिया जा रहा था. जिस पर हमलोगों ने ऐसा करने से मना किया तो वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दिया. इसी बीच चुटर यादव के लोगों ने गोली चला दी.जिससे संयोगवश हम बच गये.गोली की आवाज सुन जब ग्रामीण दौड़े तब सभी लोग घटना स्थल से भाग खड़े हुए तथा एक घर में जा घुसा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें