नक्सल प्रभावित इलाकों के स्कूल में एमडीएम बंद
खैरा : प्रखंड क्षेत्र में मध्याह्न भोजन व्यवस्था बेपटरी होने लगी है. नक्सल प्रभावित इलाकों के कई विद्यालय में इन दिनों मध्याह्न भोजन बंद है. कहीं चावल तो कहीं राशि के अभाव में बच्चों को मध्याह्न भोजन से वंचित रहना पड़ रहा है. जबकि कई विद्यालयों में अतिरिक्त पोषाहार के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि भी शेष हो गयी है.
जानकारी के अनुसार हरखाड़,गोली, हरनी, विशनपुर, नीमनवादा,भीमाईन पंचायत स्कूलों के बच्चों को मध्याह्न भोजन से वंचित रहना पड़ रहा है. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त देखा जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से स्कूल के प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.