23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथ बच्चों की मदद करेंगे ग्रामीण (लीड)

सोनो (जमुई) : करंट लगने से मंगलवार को 35 वर्षीय गोपाल गुप्ता व उसकी पत्नी शांति देवी की मौत के बाद उनके छोटे छोटे चार बच्चों की परवरिश की चिंता ग्रामीणों को सताने लगी़ पीड़ित परिवार के समक्ष जीवन जीने को लेकर विकट समस्या आ गयी है़ बुधवार की रात्रि में बाजार के धर्मशाला स्थित […]

सोनो (जमुई) : करंट लगने से मंगलवार को 35 वर्षीय गोपाल गुप्ता व उसकी पत्नी शांति देवी की मौत के बाद उनके छोटे छोटे चार बच्चों की परवरिश की चिंता ग्रामीणों को सताने लगी़ पीड़ित परिवार के समक्ष जीवन जीने को लेकर विकट समस्या आ गयी है़ बुधवार की रात्रि में बाजार के धर्मशाला स्थित पुस्तकालय भवन में ग्रामीणों ने पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय की अध्यक्षता में एक बैठक कर पहले तो मृतक दंपत्ति की आत्मा की शांति के लिए लोगो ने दो मिनट का मौन रखा.

इसके बाद बैठक में मृतक के बच्चों की परवरिश को लेकर लोगो से आर्थिक सहयोग करने की अपील किया गया़ सोनो के ग्रामीणों ने मिसाल कायम करते हुए दिल खोल कर सहयोग के रूप में चंदा दिया़ बैठक में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही एक लाख 62 हजार की राशि चंदा के रूप में इकठ्ठा किया गया़ बैठक का संचालन कर रहे लक्खी नारायण बरणवाल ने बताया कि बैठक में जो ग्रामीण उपस्थित नही हो पाये उन तक सहयोग समिति के सदस्य पहुंचेगे ताकि वे भी यथायोग्य इन बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग कर सकें.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों से प्राप्त सहयोग राशि व विद्युत विभाग से प्राप्त मुआवजे की राशि को मृतक की बूढी मां के नाम बैंक में खाता खुलवाकर ऐसी योजना में रखी जाय,

जिससे प्रत्येक माह परिजन को ब्याज की राशि मिल जाय ताकि परिवार की जरुरतो को पूरा किया जा सके़ मौके पर मौजूद सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में बच्चों के परवरिश में सहयोग की बात कहा़ बताते चले कि खैनी की दुकान चलाने वाले गोपाल गुप्ता व उनकी पत्नी की एक साथ बिजली करंट से मंगलवार को हुई.

मौत के बाद उनके चार बच्चों की जिम्मेवारी गोपाल की मां के बूढी कंधो पर आ गयी़ चारो बच्चे 8 वर्ष से 2 वर्ष के बीच की उम्र के है. इसमे दो बेटियां संपत्ति के नाम पर बाजार में गली नुमा एक बेहद छोटा घर है़, ग्रामीणों की चिंता इस बात को लेकर हैं कि बूढी मां भला कैसे अर्थ का उपार्जन करेगी जबकि बच्चे तो अभी अबोध है.

ऐसे में परवरिश को लेकर एक फंड की व्यवस्था के बारे में लोगो ने सोचा जिसके बैंक ब्याज से परिवार का गुजारा होगा़ इसी मुद्दे पर हुए बैठक में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया़ अन्य जगह के लोगो ने भी इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा किया़ बैठक में अरुणदेव राय,संतोष भगत, दिनेश वर्णवाल, राकेश भगत, शशिभूषण राय, राजीव सिंह, संजय साव, मुन्ना बर्णवाल, संजीव बर्णवाल, प्रवीण भगत, पिंटू गुप्ता, भोला लहाकार, बबलू हलुवाई, चंद्रशेखर आजाद, ज्योति बर्णवाल, भगवान भगत सहित काफी संख्या में व्यवसायी वर्ग सहित ग्रामीण मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें