21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदनीचौकी थाना परिसर में अपराध गोष्ठी आयोजित

मेदनी : चौकीबुधवार को मेदनीचौकी थाना परिसर में सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के निरीक्षक सुबोध कुमार की अध्यक्षता में अक्तूबर माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, कजरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, माणिकपुर थाना सअनि अब्दुल सलाम, साक्षर आरक्षी उत्तम कुमार मौजूद थे. गोष्ठी में विभिन्न थानों के निष्पादित […]

मेदनी : चौकीबुधवार को मेदनीचौकी थाना परिसर में सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के निरीक्षक सुबोध कुमार की अध्यक्षता में अक्तूबर माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, कजरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, माणिकपुर थाना सअनि अब्दुल सलाम, साक्षर आरक्षी उत्तम कुमार मौजूद थे.

गोष्ठी में विभिन्न थानों के निष्पादित कांडों की समीक्षा की गयी व लंबित कांडों को त्वरित निबटाने का निर्देश दिया गया. श्री कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह में एक हत्या व एक लूटकांड हुआ. इसमें लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया. हत्याकांड में मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. श्री कुमार ने कहा कि चुनाव, दुर्गापूजा व मुर्हरम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने पर्व त्योहार में आम लोगों से शांति बहाल करने में सहयोग करने की अपील की. मां काली पूजा की तैयारी शुरूमेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर व किरणपुर में मां काली पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंदिरों की साफ-सफाई कर ली गयी.

रसूलपुर स्थित मंदिर में शिल्पकार विधानचंद्र काली मां की प्रतिमा को तरासते दिखे. विवेक राय व रघुवीर कुमार प्रतिमा निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर का समतलीकरण किया जा रहा है.माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर का भवन निर्माण बाधित फोटो संख्या:10चित्र परिचय-स्थल जहां होना हैं भवन निर्माणमेदनीचौकी.

बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना के तहत माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर के लिए भवन निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है.

जबकि क्षेत्रीय विधायक प्रेमरंजन पटेल द्वारा बीते 11 अगस्त को ही भवन निर्माण की आधारशिला रखी गयी. इसके पूर्व ताजपुर पंचायत मुखिया की प्रेमा कुमारी द्वारा भवन निर्माण के लिए समारोहपूर्वक शिलान्यास किया गया था. एक करोड़ 20 लाख प्राक्कलन राशि से भवन निर्माण होना है.

मध्य विद्यालय रसूलपुर को उत्क्रमित कर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की गयी है. विद्यालय की प्रधानाध्यापक गीता देवी ने बताया कि नवमी कक्षा में नामांकित 116 बच्चों समेत कुल 518 छात्र-छात्राएं इस स्कूल में नामांकित हैं. जिनकी महज आठ कमरों में पढ़ाई होती है. विद्यालय में चार शौचालय है जबकि दोनों चापाकल खराब पड़े हैं. एक में पानी देकर पानी लिया जाता है .एमडीएम में भी परेशानी होती है. बच्चे बाहर जाकर अपनी प्यास बुझाते हैं.

हाइस्कूल के लिए महज एक शिक्षिका संध्या देवी कार्यरत हैं. स्कूल भवन में अभी तक एक ईंट भी नहीं जोड़ी जा सकी है.पानी में तैरता मिला शव, हत्या की आशंका फोटो संख्या:09चित्र परिचय-विलाप करते परिजनसूर्यगढ़ा.

सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के माणिकपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा मुसहरी के नजदीक गरखै नदी में बुधवाार को एक 45वर्षीय व्यक्ति का शव नदी में तैरता पाया गया. मृतक की शिनाख्त माणिकपुर सिवाना निवासी चंदन सदा के पुत्र रंजीत सदा के रूप में हुई .

मृतक के चेहरे पर जख्म व खून का निशान पाये जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को गरखै नदी में फेंक दिया गया. इधर माणिकपुर एसएचओ हरिश्चंद्र कश्यप ने बताया कि मृतक मल्लाह लोगों के साथ रहता था और उन्हीं के साथ मछली मारने का काम भी करता था.

पिछले दो दिनों से वह लापता था. उसे शराब की लत थी. उन्होंने बताया कि संभवत: शराब के नशे में नदी में डूब कर उसकी मौत हो गयी. एसएचओ श्री कश्यप के मुताबिक पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.

घटना के बारे में मृतक की पत्नी सजनी देवी ने बताया कि मृतक रंजीत सदा हर रोज अपने सहयोगी के साथ भउमरिया डेरा के समीप जाया करता था. सोमवार की देर रात तक वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गयी. उसके साथी भीमा व सतन ने बताया कि मृतक शराब पीने के बाद अपने घर के लिए चला गया था.

जीबी बोस ने बताया कि मृतक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी जिस कारण उसका मोबाईल मैंने रख लिया था. मृतक के परिजनों ने अपने सगे-संबंधियों में काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इसी बीच बुधवार की सुबह एक लड़का ने बताया कि रैपरा मुसहरी के गरखै नदी में एक शव पड़ा है. शव को नदी से बाहर निकालने पर मृतक के चेहरे पर खरोच का निशान पड़ा था. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को शराब पिला कर हत्या कर दी गयी है.

इस संबंध में ओपी सनि मो सलाम ने बताया कि अधिक नशे में रहने के कारण पानी में गिर जाने से मौत हो गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.माणिकपुर ओपी क्षेत्र के नदी कान्ही क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बना कई हत्या का कारण सूर्यगढ़ा. माणिकपुर ओपी क्षेत्र के अवैध महुआ शराब कई हत्याओं का कारण बना है.

बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मालूम हो कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त सुरेश डीलर, पवन महतो व फरवरी 2015 में स्व बिरंजी शर्मा के पुत्र दशरथ शर्मा की भी हत्या रेपरा मुसहरी के समीप अरहर के खेत में शराब के संलिप्त मामले के कारण हुई. मृतक के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया जाता है, लेकिन अपराधी जमानत पर छूटने के बाद पुन: अवैध शराब के कारोबार में जुड़ जाते हैं.

वन्य प्राणियों से परेशान हैं पिपरिया दियारावासी लखीसराय. जिले के पिपरिया दियारा के किसान वन्य प्राणियों व मैनी चिड़ियां से काफी परेशान हैं. जिसके परिणाम स्वरूप किसान रात दिन अपने फसल बचाने में जुट गये हैं. वन्य प्राणियों नील गाय व जंगली सुअर के आतंक से किसान दियारा में धनिया, केराव, टमाटर, अरहर की फसल कम लगाने लगे हैं. अब मक्का के पौधे को मैनी चिड़ियां बरबाद कर रही है. इससे किसान काफी परेशान हैं.

किसान मुरारी सिंह ने बताया कि पहले दियारा के किसान जंगली सुअर, नील गाय से परेशान रहते थे. जो खेतों में आलू, टमाटर, मिर्च, धनिया, केराव आदि फसलों को बरबाद कर देता था. जिसके परिणामस्वरूप किसानों ने इन फसलों की बुआई कम कर दी है. अब तो उड़ती चिड़ियां भी फसल को बरबाद कर रही है. जिससे हमलोग परेशान हैं.

जागरूक किसान शिव पार्वती, नंदन सिंह उर्फ बमबम बाबू ने बताया कि दियारा के किसान मैनी चिड़ियां व वन्य प्राणियों से इतने परेशान हैं कि दिन-रात खेतों में रह कर पहरा देना पड़ता है. जो किसान पहरा नहीं दे पा रहे उसका फसल वन्यप्राणी नष्ट कर दे रहे हैं. फसल सुरक्षा को लेकर वन पदाधिकारी से गुहार लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें