21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ खेलते पांच लोग गिरफ्तार

जुआ खेलते पांच लोग गिरफ्तार सिकंदरा . प्रखंड मुख्यालय के जमुई रोड स्थित शिवनाथी पोखर के समीप मंगलवार को सिकंदरा पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर चलाये गये छापेमारी अभियान पुलिस ने सिकंदा […]

जुआ खेलते पांच लोग गिरफ्तार सिकंदरा . प्रखंड मुख्यालय के जमुई रोड स्थित शिवनाथी पोखर के समीप मंगलवार को सिकंदरा पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर चलाये गये छापेमारी अभियान पुलिस ने सिकंदा के अजीत कुमार,ललन राम,उमेश कुमार,अशोक महतो व मो. इदरिश को 20 हजार 570 रूपये व चार सेट प्लेकार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त शिवनाथी पोखर के दक्षिणी छोर पर जुआ खेलने व खेलाने का कार्य करते थे. छापेमारीदल का नेतृत्व अवर निरीक्षक हरिनंदन पासवान,राजेश कुमार ठाकुर व सुबोध कुमार भी शामिल थे. पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अशोक महतो हत्याकांड का अभियुक्त था और पिछले कई माह से फरार चल रहा था. पूछताछ के बाद अशोक महतो के निशानदेही पर उसके घर से दो जिंदा कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया गया. वहीं मंगलवार को मारपीट के एक पुराने मामले में अलीगंज प्रखंड के पूर्व राजद अध्यक्ष भरकामा निवासी मो. सालिक को भी गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें