दंतवन बेच कर आज भी धर्नोपाजन कर रही आदिवासी……. फोटो- 12चित्र परिचय: वाहन पर से दतवन का बोझा उतारते आदिवासीकजरा : कजरा व पीरी बाजार क्षेत्र के दर्जनों आदिवासी गांव के निवासी रोजगार परक योजना के लागू नहीं किये जाने के कारण आजादी के दशकों बाद भी पारंपरिक रोजगार को अपनाने के लिए मजबूर हैं. थोड़ी बहुत खेती , सुअर, गाय आदि पालने से बमुश्किल पेट की आग तो शांत होती है लेकिन वस्त्र, चिकित्सा आदि जरूरतों के लिए नगद राशि का अभाव देखा जाता है. वहीं पत्तल बेचना व दतवन के साथ सूखी लकड़ी बेचना नगदी राशि को प्राप्त करने के लिए नाकाफी है. लेकिन इस धंधे से जुड़े रहना इनकी मजबूरी है. क्षेत्र के बंगाली बांध, सुअर कौल, कनरिया, बौकरा, काशी टोला, शीतला, कानीमोह, घोघर घाटी, श्री घना व श्री किशुन कोरासी पर्वतीय गांव में निवास करने वाले सैकड़ों आदिवासी के पास आज भी जंगलों पर निर्भरता कायम है. घोघरघाटी निवासी पंसस महावीर कोड़ा, लठिया के ललन कोड़ा, श्री किशुन कोड़ासी के रेशमा देवी आदि ने बताया कि पर्व त्योहार के अवसर पर कपड़ों आदि की खरीदारी के लिए त्योहार के पूर्व योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी महिला पुरुष दूर जंगलों से मशक्कत कर दतवन काटते हैं फिर रेल के माध्यम से शहरों में जाकर औने पौने दाम पर बेचते हैं. दर्जनों बार के प्रयास से 100 से ऊपर रुपये इकट्ठा होती है. जो प्रतिदिन की मजदूरी से भी काफी कम है. क्षेत्र में काम का अभाव व रोजगार परक योजना के कमी के कारण आदिवासी आज भी विकास के अंतिम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं.रेलवे ट्रैक पर मिला शव का नहीं हुआ पहचानकजरा : जमालपुर- किऊल रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन से पूरब खैरा गांव के निकट गेट नं 27 सी , पोल नं 386/5 से मात्र 70 फीट पूरब अप लाइन पर शुक्रवार की सुबह मिली लगभग 33 वर्षीय युवक की दो टुकड़ों के विभक्त शव का 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पहचान नहीं हो सकी है. बताते चलें कि उक्त शव के बारे में कजरा रेलवे स्टेशन के डिप्टी एसएस प्रताप मंडल ने रेलवे कंट्रोल को सूचना देने के बाद जमालपुर जीआरपी के एएसआई काशीनाथ ओझा घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मुंगेर भेज दिया. इस संबंध में श्री ओझा ने बताया कि उक्त शव के बारे में छानबीन व पता लगाया जा रहा है. वहीं जीआरपी जमालपुर के सब इंस्पेक्टर कृपा सागर ने बताया कि अज्ञात शव के पॉकेट से बरौनी टाटा का रेलवे टिकट के अलावे वैसा कोई प्रमाण नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. छानबीन की जा रही है.सूर्यगढ़ा विधान सभा चुनाव के व्यय लेखा पंजी की जांच 2 नवंबर कोलखीसराय: 167- सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता भूमि सुधार ने अपने पत्रांक 304 दिनांक 30 अक्तूबर 2015 के माध्यम से क्षेत्र के उम्मीदवारों को सूचित किया है कि चुनाव के दौरान हुए व्यय का लेखा पंजी की जांच आगामी 2 नवंबर को किया जायेगा. इस संबंध में उम्मीदवारों को उक्त तिथि को पूर्वाहृन 11 बजे समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में स्वयं या निर्वाचन अभिकर्ता को उपस्थित होने की बात कही.प्रधान शिक्षकों के विरूद्ध होगी कार्रवाईकजरा: शिक्षांचल अंतर्गत वैसे विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों जो आगामी 2 एवं 3 नवंबर को आयोजित होने वाली मासिक गुरू गोष्ठी के अवसर पर कार्यालय मे आपदा प्रबंधन, मुख्यमंंत्री बिहार दर्शन, डेस्क, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि , विद्यालय विकास,मरम्मती व रखरखाव आदि की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं डायस का अंतिम रूप से जमा नहीं करेंगे.उनक ो उक्त मद की आगामी राशि स्थगित करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. शिक्षांचल के बीईओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने उक्त आशय की पुष्टि करते हुए कहा कि डीपीओ लखीसराय के द्वारा दिये गये आदेशोपरांत प्रधान शिक्षकों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.कबीर अंत्येष्टि की राशि आरटीजीएस माध्यम से ट्रांसफर करने का निर्देशलखीसराय: जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने पत्र लिख कर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को कबीर अंत्येष्टि की राशि को आरटीजीएस के माध्यम से अन्य प्रखंडों के पदाधिकारी के खाता में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. इसके लिए बैंक को छह लाख रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया है. इस चेक की राशि से बीडीओ सूर्यगढ़ा के खाते में 4 लाख 50 हजार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बड़हिया के खाते में 2 लाख 70 हजार, बीडीओ चानन को 1 लाख 35 हजार, बीडीओ हलसी को 1 लाख 35 हजार, बीडीओ पिपरिया को 90 हजार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय को 3 लाख 60 हजार, बीडीओ बड़हिया को 1 लाख 35 हजार, बीडीओ लखीसराय को 1 लाख 35 हजार तथा बीडीओ रामगढ़ चौके के खाते में 90 हजार रुपये स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दंतवन बेच कर आज भी धर्नोपाजन कर रही आदिवासी…….
दंतवन बेच कर आज भी धर्नोपाजन कर रही आदिवासी……. फोटो- 12चित्र परिचय: वाहन पर से दतवन का बोझा उतारते आदिवासीकजरा : कजरा व पीरी बाजार क्षेत्र के दर्जनों आदिवासी गांव के निवासी रोजगार परक योजना के लागू नहीं किये जाने के कारण आजादी के दशकों बाद भी पारंपरिक रोजगार को अपनाने के लिए मजबूर हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement