डाॅ सत्येंद्र ने सूर्यगढ़ा पीएचसी प्रभारी के पद पर किया योगदान मेदनीचौकी. शनिवार को लखीसराय पीएचसी प्रभारी रह चुके डाॅ सत्येंद्र कुमार ने सूर्यगढ़ा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर योगदान किया. मौके पर लखीसराय पीएचसी के प्रभारी पद के लिए स्थानांतरित डाॅ सुधीर कुमार, पंसस किरण सिंह, पूर्व उप मुखिया राकेश कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनीलखीसराय/मेदनीचौकी. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चितरंजन आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस व पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. मौके पर उपस्थित कांग्रेसियों ने इन दोनों की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें सर्वसम्मति से मोदी सरकार के द्वारा एकता व अखंडता के लिए शहीद होनेवाली पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की शहादत दिवस राजकीय स्तर पर नहीं मनाने को लेकर निंदा की गयी. उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया कि संविधान व तीनों सेना का प्रमुख होने के नाते हस्तक्षेप कर पुन: इंदिरा जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाने की व्यवस्था की जाये. वहीं लौह पुरुष श्री पटेल के जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि 576 राज्यों को भारत में मिलाने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है. जिसके कारण भारत आज एक विशाल देश के रूप में दुनिया में प्रसिद्ध है. मौके पर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला महिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पिंकी देवी, मनोरंजन कुमार पप्पू, मधेश्वर प्रसाद सिंह, सुविंद कुमार वर्मा, दिनेश प्रसाद सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, उचित यादव, श्रीकांत ठाकुर, अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार, सूर्यगढ़ा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को रामविलास सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर राधेकृष्ण सिंह, गोपाल सिंह, धनेश्वर वर्मा, ओम मेहता, सत्येंद्र मिश्र, रामविलास सिंह आदि ने लौह महिला को श्रद्धांजलि दी.प्रभात पड़तालफोटो संख्या 25चित्र परिचय- मवि नोमा में प्रार्थना में शामिल बच्चे मध्य विद्यालय नौमा में पायी गयी भारी अनियमितताप्रतिनिधि, हलसीप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नौमा में सुबह के 10.15 बजे पहुंचने पर उस वक्त विद्यालय में प्रार्थना हो रही थी. आठ शिक्षक में दो छुट्टी पर व छह विद्यालय में उपस्थित थे. कुल नामांकित 550 बच्चे में से मात्र 63 बच्चे ही भौतिक रूप से उपस्थित पाये गये. कुछ देर बाद एक ही कमरे में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे को जमा कर पढ़ाई प्रारंभ की गयी. वहीं दूसरे कमरे में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे को पढ़ाया जाने लगा. दोनों कमरों में दो शिक्षक अध्यापन कार्य में लगे हुए थे. शेष शिक्षक कार्यालय में ही बैठे रहे. रसोइया बिना ड्रेस के ही कार्य में लगी देखी गयी. ग्रामीण अभिषेक कुमार व बृजनंदन सिंह ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. विद्यालय भी समय से नहीं खुलते हैं और न ही बंद होते हैं. एमडीएम भी मीनू के अनुसार नहीं बनाया जाता है. नौमा पंचायत के पूर्व मुखिया हृदय नारायण सिंह ने बताया कि स्कूल की स्थिति ठीक नहीं है. प्रभारी प्रधान शिक्षक की मनमानीपूर्ण रवैये के कारण विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक शैलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने बताया कि अभी वे लखीसराय में हैं व इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.कुछ ऐसा ही हाल उच्च विद्यालय नौमा का भी दिखा जहां कुल नामांकित 220 बच्चों में से मात्र 19 ही उपस्थित थे. कुल शिक्षक नौ में से छह उपस्थित व तीन छुट्टी पर थे. विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक रंजीत हरी ने बताया कि शनिवार को लेकर बच्चे की उपस्थिति कम है.शिक्षक डाॅ रामप्रकाश मिश्र को समारोहपूर्वक दी गयी विदाईफोटो-10चित्र परिचय: विदाई समारोह में अवकाश प्राप्त शिक्षक रामप्रकाश मिश्र व अन्यमेदनीचौकी. शनिवार को प्रखंड मुख्याल स्थित पब्लिक हाइस्कूल सूर्यगढ़ा में सेवानिवृत्त भूगोल विषय के शिक्षक डाॅ राम प्रकाश मिश्र को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिनंदन शर्मा ने की, जबकि संचालन मो ममशाद अहमद ने किया. मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने उन्हें योग्य शिक्षक बताया. इस दौरान शशिभूषण, अनिल, सुरेंद्र, जय, रविशंकर कुमार, रामानुज प्रसाद आदि मौजूद थे. सेवानिवृत्त केबिन मास्टर को दी गयी विदाई फ ोटो संख्या:26चित्र परिचय-विदाई समारोह में केबिन मैनचानन. प्रखंड के भलुई ब्लॉक हट के केबिन मास्टर दिनेश प्रसाद के शनिवार को सेवानिवृत्त होने पर रेल कर्मियों ने सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी. इस मौके पर उपेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्णदेव झा, उपेंद्र सिंह, नगीना यादव, वासुदेव यादव, शेखर कुमार, रंजीत कुमार रंजन सहित अन्य लोग शामिल थे.लौह पुरुष पटेल की जयंती मनीफोटो-09चित्र परिचय:सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोगमेदनीचौकी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव जनार्दन प्रसाद मेहता ने पटेल को भारत का बिस्मार्क बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सामाजिक कार्यकर्ता बनवारी राय, सुरेंद्र महतो, सुशील प्रसाद महतो, रामचंद्र प्रसाद महतो, जितेंद्र कुमार, नवयुग बाल विद्यालय सूर्यगढ़ा के निदेशक राजेश कुमार, दशरथ मंडल, महेंद्र मिश्र के अलावा स्कूली बच्चों ने भी पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बनवारी राय ने पटेल जी की प्रतिमा पर छतरी निर्माण किये जाने का एलान किया. वाहन चेकिंग अभियानचानन. जिला प्रशासन के निर्देश पर चानन थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद के नेतृत्व में मननपुर बाजार स्थित गांधी चौक पर एसआइ राजेश कुमार के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें एक दर्जन से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बतसपुर गांव निवासी मसूदन यादव के बाइक की जांच करने के दौरान पुलिस व मसूदन यादव के बीच नोकझोंक भी हुई. बाद में स्थानीय लोगों व उपस्थित पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत किया जा सका. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार करती रही. पेंशनर समाज की मासिक बैठकचानन. प्रखंड के मननपुर स्टेशन स्थित रेलवे मैदान स्थित कबीर मठ में बिहार राज्य पेंशनर समाज की मासिक बैठक साधु शरण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर बांके बिहारी शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक एक जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी व शिक्षकों को ग्रेड पे देकर पेंशन का भुगतान नहीं कर रही है. जिससे आगामी चार जनवरी 2016 से लागू हो रहे सातवें पे कमीशन में भारी घाटा हो सकता है. वहीं जगन्नाथ प्रसाद ने कहा कि चिकित्सा भत्ता में मंहगाई के हिसाब से वृद्धि करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अभी तक केवल दो सौ रुपये ही देती है जबकि केंद्र सरकार अपने पेंशनरों को 500 रुपये दे रही है. इस हिसाब से बिहार सरकार को भी 500 रुपये देनी चाहिए. बैठक के पूर्व बनारसी प्रसाद यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर सुरेंद्र यादव, राजेश यादव, कुशेश्वर प्रसाद यादव, सहदेव प्रसाद गुप्ता, अर्जुन यादव, ब्रह्मदेव साव, राम लखन पांडेय, कपिलदेव यादव, सहदेव सिंह, जनार्दन प्रसाद वर्मा, जनार्दन पांडेय, द्वारिका यादव, रामचंद्र राय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉ सत्येंद्र ने सूर्यगढ़ा पीएचसी प्रभारी के पद पर किया योगदान
डाॅ सत्येंद्र ने सूर्यगढ़ा पीएचसी प्रभारी के पद पर किया योगदान मेदनीचौकी. शनिवार को लखीसराय पीएचसी प्रभारी रह चुके डाॅ सत्येंद्र कुमार ने सूर्यगढ़ा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर योगदान किया. मौके पर लखीसराय पीएचसी के प्रभारी पद के लिए स्थानांतरित डाॅ सुधीर कुमार, पंसस किरण सिंह, पूर्व उप मुखिया राकेश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement