झाझा रेलवे अस्पताल में स्वस्थ्य सेवा बदहाल फोटो : 7 (पॉली क्लिनिक की फोटो) झाझा . रेलकर्मियों के इलाज को लेकर निर्मित रेलवे पाली क्लिनिक अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. बताते चलें कि झाझा स्थित लगभग 400 रेलकर्मियों एवं उनके यात्रियों के समुचित इलाज एवं स्वास्थ्य संबंधित समुचित व्यवस्था के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा मंडल स्तर का अस्पताल अंगरेजों के जमाने में ही बनवाया. लेकिन आज इस अस्पताल में ना ही सृजित पद पर कर्मी मौजूद है और ना ही यह अस्पताल समुचित स्वास्थ्य सेवा देने में सक्षम प्रतीत हो रहा है. जबकि लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया जाता रहा है तथा समय-समय पर अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जाता है. पूर्व में इस अस्पताल में तीन चिकित्सक के तीन सृजित पद के एवज में तीन चिकित्सक कार्यरत थे. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 जून 2012 को डाॅ आर तिवारी के जाने के बाद इस अस्पताल में नियमित चिकित्सक नहीं आये है. जिसके चलते कई तरह की परेशानियों का सामना रेलवे कर्मचारियों एवं उनके यात्रियों को उठाना पड़ता है. रेलवे अस्पताल को पॉली क्लिनिक के नाम से भी जाना जाता है. जिसके कर्मियों ने बताया कि ड्रेसर, एएनएम, परिचारिका समेत कई पद रिक्त है. कर्मियों के कमी की वजह से स्वास्थ्य सेवा काफी प्रभावित हो रही है. बीच में कई संविदा के चिकित्सक आये लेकिन कोई स्थाई रूप से नहीं रह सके है. अस्पताल में कई तरह की जांच का आभाव है तथा एक्स-रे मशीन वर्षों से खराब पड़ा है अर्थात पॉली क्लिनिक बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है. कहते हैं सीपीआरओ इस बाबत पूछे जाने पर हाजीपुर जोन के सीपीआरओ ए के रजक ने बताया कि झाझा की स्थिति को देखते हुए अब आरएमपी चिकित्सक बैठेंगे. संविदा पर बहाल चिकित्सक की नियुक्ति उस पद पर करके पदास्थापित किया जायेगा. झाझा पॉली क्लिनिक की सुविधाएं बढ़ाई जायेगी.
Advertisement
झाझा रेलवे अस्पताल में स्वस्थ्य सेवा बदहाल
झाझा रेलवे अस्पताल में स्वस्थ्य सेवा बदहाल फोटो : 7 (पॉली क्लिनिक की फोटो) झाझा . रेलकर्मियों के इलाज को लेकर निर्मित रेलवे पाली क्लिनिक अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. बताते चलें कि झाझा स्थित लगभग 400 रेलकर्मियों एवं उनके यात्रियों के समुचित इलाज एवं स्वास्थ्य संबंधित समुचित व्यवस्था के लिए रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement