30 को जेल में परामर्श एंड टेस्ट शिविर लखीसराय: 30 अक्तूबर को जिले के मंडल कारा में कैदियों के लिए सिविल सर्जन राज कुमार प्रसाद के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला नोडल कोटपा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार लाल ने दी. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदियों के लिए परामर्श एवं जांच शिविर लगाया जायेगा. इसमें चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह दी जायेगी. महिला ने जान माल की सुरक्षा की लगायी गुहारफोटो-03चित्र परिचय: एसपी कार्यालय में आवेदन देने पहुंची महिलालखीसराय: सोमवार को एसपी कार्यालय में पंजाबी मुहल्ला निवासी स्व इन्द्रजीत की पत्नी मो कमलेश रानी ने अपने ही देवर योगेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल को दिये आवेदन में उन्होंने लिखा है कि नौ अक्तूबर को उनके छोटे देवर योगेंद्र उर्फ बिट्टू चावला ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी. इसको लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया था. इसका कांड संख्या 662/15 है. उक्त मामले में लखीसराय थाना पुलिस के द्वारा 19 अक्तूबर को योगेंद्र की गिरफ्तारी हुई, पर वह 20 को वह रिहा हो गया तथा उस दिन से लगातार जान मारने की धमकी दे रहा है तथा कहता है पुलिस अब हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती. जल्द से लखीसराय से अपने पुत्र के साथ बाहर चले जाओ नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पुत्र सन्नी की हत्या करवा दूंगा. इसके बाद से अपनी जानमाल की सुरक्षा के लिए भटक रही हूं. इस संबंध में एसपी श्री वर्णवाल ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. हजारों की चोरीलखीसराय: कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला वार्ड नंबर 15 के गली नंबर नौ स्थित एक मकान से चारों ने रात में हजारों रुपये नकदी समेत सोने का जेवर चोरी कर लिया. चोरी की घटना को लेकर सोनी कुमारी ने कवैया थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि एक माह से वह चानन में रह रही थी .रविवार को जब वह अपने घर आयी, तो दरवाजा खुला मिला. उसके बाद घर में रखे नकद व जेवरात की खोजबीन की, तो वह भी गायब था. उन्होंने बताया कि उसके घर में रखे सोने की सिकड़ी, कानवाली, मनटीका, सात हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. इस संबंध में कवैया एसएचओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मकान एक माह से बंद था इसलिए चोरी कब हुई ,कहना मुश्किल है. आवेदन सोमवार को दिया गया. सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजनफोटो-04चित्र परिचय: सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते बच्चेलखीसराय. सोमवार को नया बाजार स्थित संत जोसेफ विद्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्राईवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, विद्यालय प्राचार्य वैंजामिन जयपाल ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया. छात्र हर्ष, वर्षा, अनुभव, अभिजित, अमित आर्यन आदि ने बेहतर प्रस्तुति देकर छात्रों व अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. संघ के सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों एवं पदाधिकारियों के दीर्धायू होने की प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन किया. मौके पर पटना महाधर्म प्रांत के धर्मगुरु महामहिम आर्च विसप विलियम डिसुजा, सिस्टर लीना, सिकंदरा मिशन के पल्ली परोहित, फादर भागीराज के अलावा शिक्षक नीलम देवी, अनीता देवी, स्वामी शरण सिंह, आशीष शशि, प्रीति, अनामिका, सुनीता, अनिता एवं परमांनद कुमार उपस्थित थे. पुत्री बरामदगी की गुहारफोटो -05चित्र परिचय: एसपी के पास गुहार लगाने पहुंचे मो अनवर हुसैन एवं उनका परिवारलखीसराय: सोमवार को मेदनीचौकी थाना के रसलपुर गांव निवासी मो अनवर हुसैन अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से अपनी बड़ी पुत्री नेहा खातून की बरामदगी की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को दिन में उनकी पुत्री नेहा घर से कपड़ा धोने के लिए बगल के गंगा नदी में गयी थी. लेकिन वह वापस घर लौट कर नहीं आयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की तथा मेदनीचौकी थाना में मामला भी दर्ज कराया, लेकिन अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है. उन्होंने एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पड़ोसी राम खेलावन मंडल ने बाहर से आदमी बुला कर रख था. उसने ही नेहा का अपहरण कर लिया है. तीन महीना पूर्व दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. उन्होंने एसपी से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाते हुए आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि अनवर हुसैन की पुत्री नेहा खातून घर से चंद कदम दूर नदी में स्नान करने के क्रम में नौ सितंबर को डूब गयी थी. दो दिन तक गोताखोरों द्वारा शव की तलाश की गयी, लेकिन शव नहीं मिल पाया. अब मो अनवर हुसैन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उनके पड़ोसी द्वारा ही उनकी पुत्री को गायब कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मो हुसैन एवं राम खेलावन मंडल के बीच पूर्व से ही विवाद था.
Advertisement
30 को जेल में परामर्श एंड टेस्ट शिविर
30 को जेल में परामर्श एंड टेस्ट शिविर लखीसराय: 30 अक्तूबर को जिले के मंडल कारा में कैदियों के लिए सिविल सर्जन राज कुमार प्रसाद के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी जिला नोडल कोटपा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार लाल ने दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement