नम आंखों से दी मां को विदाई प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के विभिन्न भागों में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ शारदीय नवरात्र का समारोहपूर्वक समापन हुआ. लोगों ने नम आंखों से माता को अंतिम विदाई दी. माता के जयकारा से दिनभर इलाका गूंजता रहा. शहर के अलावे जिले के अन्य भागों में सारा दिन प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला चलता रहा. विभिन्न पूजा समिति द्वारा मां की प्रतिमा विसर्जन के लिये पूजा पंडालों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में सिर पर जय माता दी का पट्टा लगाये श्रद्धालु उत्साह से लवरेज नजर आये. हाथों में ध्वज लिये युवक माता का जयकारा लगाते रहे तो कहीं घोड़े पर सवार युवक शोभायात्रा की अगुआनी कर रहे थे. इसके पूर्व शहर के नया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मां पूजा समिति के पूजा पंडाल सहितअन्य पूजा पंडालों से गुरुवार की रात ही प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा निकली, जिसे अगले दिन शुक्रवार को सारा दिन नगर भ्रमण कराया गया. शाम होने के बाद स्थानीय प्रशासन की देखरेख में अष्टघटी पोखर में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ. शोभायात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिये प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. इधर सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पूजा समिति द्वारा शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के लिये शोभायात्रा निकाली गयी. पटेलपुर स्थित बड़ी दुर्गा स्थान से पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल की देखरेख में मां की भव्य शोभायात्रा निकली, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. प्रतिमा को स्थानीय बाजार का भ्रमण कराने के उपरांत पटेलपुर पुल घाट स्थित किऊल नदी में विसर्जित कर दिया गया. शिव महावीर दुर्गापूजा समिति व मौलानगर स्थित छोटी दुर्गापूजा समिति द्वारा भी मां की प्रतिमा विसर्जन के लिये शोभायात्रा निकाली गयी. प्रतिमा को ग्रामीण इलाके व सूर्यगढ़ा बाजार के भ्रमण के बाद किऊल नदी में विसर्जित किया गया. पीरीबाजार में भी अभयपुर रेलवे स्टेशन, बसौनी, अभयपुर, लक्ष्मीपुर, बरियारपुर, पीरीबाजार, गाढ़ी महेशपुर आदि जगहों से मां की प्रतिमा विसर्जन के लिये शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा में एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते सौकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के किरणपुर व मेदनीचौकी बाजार स्थित पूजा समिति से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिये भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. प्रतिमा को गांव के अलावे मेदनीचौकी बाजार का भ्रमण के पश्चात नदी में विसर्जित किया गया. शोभायात्रा के दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मुस्तैद दिखी. शोभायात्रा में कुछ उत्साही युवक आतिशबाजी भी कर रहे थे. चानन प्रतिनिधि के मुताबिक शुक्रवार को प्रखंड के महेशलेटा, लाखोचक, गोहरी, शाहपुर व मननपुर बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने नम आंखों मां को विदाई दी. मां के प्रतिमा विसर्जन के लिये पूजा पंडालों से शोभा यात्रा निकाली गयी. महिलायें विदाई गीत गाते हुए शोभायात्रा के साथ चल रही थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
नम आंखों से दी मां को विदाई
नम आंखों से दी मां को विदाई प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के विभिन्न भागों में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ शारदीय नवरात्र का समारोहपूर्वक समापन हुआ. लोगों ने नम आंखों से माता को अंतिम विदाई दी. माता के जयकारा से दिनभर इलाका गूंजता रहा. शहर के अलावे जिले के अन्य भागों में सारा दिन प्रतिमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement