सजने लगी खिलौने की दुकानें – होगा 50-60 लाख का कारोबारफोटो : 4(खिलौने की सजी दुकान)जमुई . दुर्गा पूजा को लेकर खिलौना बाजार भी सजने लगा है. दशहरा मेले के अवसर पर शहर में खिलौने की सैकड़ों अस्थायी दुकानें सजती हैं. इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक खिलौना से लेकर फैंसी खिलौना का क्रेज बाजार में अभी भी बना हुआ है. बच्चों को रिमोट गाड़ी, सुपरमैन गाड़ी, कार्टून कैरेक्टर का खिलौना जैसे गणेश, छोटा भीम, छुटकी आदि पसंद आ रहा है. दशहरा मेले में लगभग 50-60 लाख के खिलौना का कारोबार होने का अनुमान है. शहर में डेढ़ से दौ सौ खिलौने की दुकानें दशहरा मेले में शहर में एक सौ से अधिक खिलौना की अस्थायी दुकानें सजती हैं. दर्जन भर खिलौना के कारोबारी हैं जो सीजन आने पर इसका कारोबार करते है. थोक व्यापारी एक पखवारा पूर्व से ही जिले भर के हाट बाजार में खिलौने की सप्लाई शुरू कर देते हैं. खुदरा व्यवसायी विनोद कुमार व रमेश कुमार ने बताया कि चायनीज खिलौना सस्ता होने की वजह से अधिक बिकता है. यह रद्दी प्लास्टिक से बनता है. केवल इसमें बाहरी चमक -दमक होता है. एक अन्य खिलौना कारोबारी उमेश कुमार के मुताबिक देसी खिलौने की फीनिसिंग चायनीज खिलौने की तरह नहीं होता. बाजार में सभी रेंज में चायनीज खिलौना उपलब्ध है. इलेक्ट्रॉनिक खिलौना के अलावे अन्य खिलौने की भी हैं मांग दूसरे खिलौना कारोबारी उमेश कुमार ने बताया कि माध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे इलेक्ट्रॉनिक खिलौना अधिक पसंद करते हैं. बच्चों को किचन सेट व डाॅक्टर सेट खिलौना पसंद आ रहा है. बाजार में डिजाइनर रिमोट गाड़ियां, रॉबोट बैट्री से चलनेवाली स्वचालित कार, टैंक, मोबाइल, लेजर गन, क्रेजी कार आदि उपलब्ध है. छोटी-बड़ी लड़किया बॉबी डॉल, टैडी ट्वाय, बाघ, जेबरा, कुत्ता, गणेशा, छोटी भीम आदि बच्चे पसंद कर रहे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सजने लगी खिलौने की दुकानें
सजने लगी खिलौने की दुकानें – होगा 50-60 लाख का कारोबारफोटो : 4(खिलौने की सजी दुकान)जमुई . दुर्गा पूजा को लेकर खिलौना बाजार भी सजने लगा है. दशहरा मेले के अवसर पर शहर में खिलौने की सैकड़ों अस्थायी दुकानें सजती हैं. इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक खिलौना से लेकर फैंसी खिलौना का क्रेज बाजार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement