सात जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई गई
झाझा : दशहरा,दीपावली ,छठ पर्व को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पटना हावड़ा के अलावे अन्य जगहों के लिए सात जोड़ी पूजा स्पेशल टेन चलाई है. ये रेलगाडि़यां 14 अक्टूवर से 29 नम्बवर तक चलेगी.
झाझा स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की पूजा के दौरान बढ़ते संख्या को देखते हुए विभाग द्वारा इस रुट में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया है.साथ ही बताया कि 08611 अप रांची जयनगर एक्सप्रेस 14 अक्टुबर से 25 अक्टुबर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी.
जो झाझा अप में 13:45 बजे एवं डाउन मेंे सुबह के 5:40 बजे आयेगी.08111/08112 टाटा पटना एक्सप्रेस 14 अक्टुबर से 25 नबंवर तक चलेगी.यह प्रत्येक बुधवार को झाझा अप में 13:25 बजे एवं डाउन में 3:30 बजे होगी.
आसनसोल रक्सौल 03511/03512 18 अक्टुबर से शुरु होकर 29 नबंवर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.हावड़ा रक्सौल 3043/3044 अप में 10 अक्टुबर से प्रत्येक शुक्रवार एवं डाउन में प्रत्येक शनिवार को चलेगी. हावड़ा रामनगर 5007/5008 10अक्टुवर से अप में प्रत्येक शुक्रवार को एवं डाउन में प्रत्येक रविवार को चलेगी.
हावड़ा रामनगर 5007/ 5008 सोलह अक्टूबर से अप में प्रत्येक शुक्रवार को तथा डाउन में प्रत्येक रविवार को चलेगी. जबकि सीआरबी 3067/3068 अप में प्रत्येक रविवार में एवं डाउन में प्रत्येक शनिवार को चलेगी. कुल सात जोड़ी ट्रेन चलाई गयी है.