21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन लाइन फार्मेसी किये जाने के विरोध में बंद रही दवा दुकान

लखीसराय/मेदनीचौकीकेंद्र : सरकार द्वारा सेल्स ऑफ मेडिसीन ओवर इंटरनेट को बढ़ावा देने की मंशा के विरोध में देश भर में दवा विक्रेताओं ने 14 अक्तूबर को देशव्यापी बंद का एलान किया. इसके समर्थन में बुधवार को जिले भर में दवा दुकानें बंद रही. अनुमान के मुताबिक शहरी इलाके में 200 व ग्रामीण इलाकों में 100 […]

लखीसराय/मेदनीचौकीकेंद्र : सरकार द्वारा सेल्स ऑफ मेडिसीन ओवर इंटरनेट को बढ़ावा देने की मंशा के विरोध में देश भर में दवा विक्रेताओं ने 14 अक्तूबर को देशव्यापी बंद का एलान किया.

इसके समर्थन में बुधवार को जिले भर में दवा दुकानें बंद रही. अनुमान के मुताबिक शहरी इलाके में 200 व ग्रामीण इलाकों में 100 दवा दुकानें बंद होने से तकरीबन 30 लाख रुपये का दवा कारोबार प्रभावित हुआ.

लखीसराय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ऑन लाइन दवा बिक्री का विचार केमिस्टों को स्वीकार नहीं है. ऑन लाइन दवा की बिक्री न सिर्फ अवैध है बल्कि इससे ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 का उल्लंघन भी होता है. इस फैसले से दवा दुकानों से जुड़े परिवार की मुश्किलें बढ़ेगी.

इंटरनेट से दवा बिक्री से युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति बढ़ सकती है. क्योंकि चिकित्सक की परची के बिना ही दवा उपलब्ध हो जायेगी. इतना ही नहीं प्रतिबंधित दवा की भी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है.

दवा की गुणवत्ता से खिलवाड़ की आशंका है. ग्रामीण भारत में जीवन रक्षक दवाओं का अभाव हो जायेगा.दवा के लिए परेशान रहे लोग दवा दुकाने बंद रहने से लोग जरूरी दवाओं के लिए सारा दिन इधर उधर भटकते रहे. मरीजों के परिजनों का कहना था कि दवा जैसी आवश्यक सेवा के उपलब्ध नहीं होने से मरीजों की जान भी जा सकती है.

सरकार को दवा दुकानदारों की देशव्यापी हड़ताल को ध्यान में रखते हुए इसकी पूर्व से ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. लोगों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं है. ऐसे में दवा दुकानें बंद रहने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत भी हो सकती है.बंद की सफलता को लेकर हुई बैठकबुधवार को शहर के पचना रोड स्थित मुकेश मार्केट में लखीसराय केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई.

इसमें बंद काे सफल बनाने के लिए शहर के दवा व्यवसायियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. बैठक में सचिव शैलेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, विजय यादव, सुनील कुमार, पप्पू वर्मा, कमर आलम, महमूद आलम, संतोष कुमार, भूपेंद्र भारती आदि मौजूद थे. इसके पूर्व सूर्यगढ़ा स्थित चित्रांश मेडिकल में मंगलवार की देर शाम सूर्यगढ़ा केेमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सोनू कुमार ने की.

बैठक मे दवा दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंकित केडिया, विजय यादव, मुरारी राय सहित कई लोेग मौजूद थे. मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को सभी केमिस्ट दवा दुकानें बंद रही. सूर्यगढ़ा के केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रखंड सचिव राजेंद्र यादव ने बताया कि ऑन लाइन फार्मेसी किये जाने के विरोध में दवा दुकान को बंद रखा गया है.

दवा दुकान बंद रहने से जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी हुई.मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की हुई पूजा फोटो -08चित्र परिचय: सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा स्थान मेंं बन रहा पंडालफोटो-04चित्र परिचय: लखीसराय नया बाजार में काली मंदिर में बनाया जा रहा पंडाल

लखीसराय/मेदनीचौकीशारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शहर मे माहौल भक्तिमय बना रहा . धूप, दीप, अगरबत्ती, शंख ध्वनि से चहुंओर भक्ति की मंदाकिनी बहती रही.

दुर्गा मंदिरों सहित पूजा पंडालों में मां के मंत्रोच्चार व जय अंबे गौरी की जयकारा लगते रहे. इस बीच श्रद्धालुओं ने मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की. हुमाद और धूप से वातावरण सुगंधित होता रहा.प्रतिमाआें को दिया जा रहा अंतिम रूप इधर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे.

मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का रंग-रोगन कर उसे आकर्षक रूप दिया जा रहा है. कई जगहों पर पूजा स्थलों में भव्य पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. नया बाजार, बाजार समिति के समीप, काली स्थान, सूर्यगढ़ा में बड़ी दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर पंडाल निर्माण किया जा रहा है.

पंजाबी मुहल्ला गली में काली मां की प्रतिमा एवं शहर में चितरंजन रोड, सूर्यगढ़ा में महावीर चौक आदि जगहों पर भारत माता की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी की जा रही है.मेदनी चौकी प्रतिनिधि के अनुसार शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड का माहौल दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चारन के साथ भक्तिमय हो उठा है.

मां दुर्गा की भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान है. मेदनीचौकी सहित प्रखंड के विभिन्न दुर्गा स्थानों, मंदिरों, पूजा पंडालों में नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन मां भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. धूप, दीप, अगरबत्ती व हवन की सुगंध से वातावरण भक्तिमय हो उठा. श्रद्धालुओं द्वारा व्रत और उपवास रख कर शक्ति की उपासना की जा रही है.

इधर मेदनचौकी, सूर्यगढ़ा, सैदपुरा, अलीनगर, उरैन, कजरा, पीरी बाजार आदि हाट बाजारों में बढ़ती खरीदारी को लेकर चहल-पहल देखी गयी.सड़क हादसे में छात्रा घायलफोटो -12चित्र परिचय: घायल छात्रा डोली कुमारी मेदनीचौकी.

बुधवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नीरपुर सिंचाई कॉलोनी के समीप एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार बीए पार्ट टू की छात्रा मुस्तफापुर निवासी विजय सिंह की पुत्री डोली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय शिक्षक बबलू कुमार के सहयोग से घायल छात्रा को पीएचसी में भरती कराया गया.

जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ साकेत रंजन ने बताया कि छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. नहीं हुआ महादलित आबादी का विकास फोटो-11चित्र परिचय: उरैन का आजाद नगर मुसहरी महादलित टोला फूंस का घर बना करते हैं गुजर बसरसरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ मेदनीचौकीप्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रह रही महादलित आबादी विकास की मुख्य धारा से कटी हुई है. प्रखंड में कुल 5138 महादलित परिवार हैं.

इनमें 2499 मुसहर, 1519 रविदास, 645 रजक, 310 पासी, 88 मल्लिक परिवार, 59 तूरी, 14 मेहतर व चार नट परिवार शामिल हैं. इनमें से 100 से अधिक परिवार भूमिहीन हैं. इन्हें इंदिरा आवास भी नहीं मिल सका है. जबकि 100 से अधिक महादलित परिवारों को बसने के लिए जमीन बंदोबस्ती की जा रही है.

398 भूमिहीन महादलित परिवारों के भू अर्जन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे महादलित परिवारों में से अधिकतर रेलवे की जमीन या केसरे हिंद खाता या गैर मजरूआ आम जमीन पर मिट्टी, फूस का घर बना कर गुजर बसर कर रहे हैं. इनमें मुसहर महादलित परिवार की स्थिति बदतर है. इनके टोला में बिजली नहीं है व पेयजल संकट भी बनी हुई है.

ये आज भी शिक्षा चिकित्सा की सुविधा से वंचित हैं. सरकार की कोई भी कल्याणकारी योजना इन तक नहीं पहुंचती है. क्या कहते हैं बीडीओइस संबंध में बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि महादलितों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ दिया जा रहा है. जहां भी परेशानी है उसे चिह्नित कर शीघ्र दूर किया जायेगा .

दीवार गिरने से वृद्ध जख्मीफोटो -10 चित्र परिचय: घायल लक्ष्मण वर्मा चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के भंडार गांव में मिट्टी के दीवार गिरने से 50 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री वर्मा बुधवार को मिट्टी का बना दीवार तोड़ रहा था, तभी पूरा दीवार उनके शरीर पर गिर गया. गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें