प्रत्याशी व उनके समर्थक कर रहे है जीत का दावे
जमुई : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात मैदान में डटे सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक बार-बार अपने जीत के दावे करते नहीं थक रहे है.
सभी अपने-अपने हिसाब से गुणा भाग कर जीत के लिए अपना-अपना गणित बैठाने में लगे हुए है. कुछ दलों के समर्थक तो चौक -चौराहों और इधर-उधर चाय पान की दुकानों पर खड़े होकर अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में डाले गये मतों का ब्यौरा लोगों से ले रहे है.
कही भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप तो कही राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश, बसपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार मंडल निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह, धर्मवीर भदौरिया, रविंद्र कुमार मंडल तो कहीं भाकपा प्रत्याशी रूपेश कुमार सिंह के समर्थक भी अपने प्रत्याशी के जीत का दावा करते नहीं थक रहे है. सभी अपने-अपने प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से जीतने की बात कह रहे है.