21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान में जमुई विधानसभा अव्वल, तो सिकंदरा पीछे

मतदान में जमुई विधानसभाअव्वल, तो सिकंदरा पीछे जमुई : बारह अक्तूबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 56.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूरे जिले के11 लाख 28 हजार 45 मतदाताओं में 6 लाख 41 हजार 49 मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मत डालने […]

मतदान में जमुई विधानसभाअव्वल, तो सिकंदरा पीछे

जमुई : बारह अक्तूबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 56.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूरे जिले के11 लाख 28 हजार 45 मतदाताओं में 6 लाख 41 हजार 49 मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मत डालने के मामले में जहां जमुई विधानसभा सबसे आगे रहा तो वहीं सिकंदरा सबसे पीछे. कई बूथों पर 65 से 70 प्रतिशत मतदान हुआ तो कुछ बूथों पर 40 प्रतिशत से भी कम वोट पड़े. शहरी क्षेत्र में हर जगह मतदान केंद्र पर महिला व पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार दिखी. वहीं महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड़ थी.

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत ठीक ठाक रहा. हालांकि कुल मिला कर देखा जाये तो नक्सलियों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से चलाये जा रहे वोट बहिष्कार के फरमान का कुछ खास असर नहीं दिखा. सभी जगह मतदाता घरों से बाहर निकले और भयमुक्त होकर मतदान किया.

चकाई, सोनो व खैरा प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी. कुछ ऐसे मतदान केंद्र भी थे. जहां लोग 10 से 15 किलोमीटर तक चल कर वोट डालने के लिए आये. निर्वाचन कार्यालय के प्राप्त आंकडों के अनुसार 240 (अनुसूचित जाति) सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 78 हजार 418 मतदातओं में से 1 लाख 53 हजार 129 मतदाताओं (55 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 79 हजार 92 मतदाताओं में से 1 लाख 64 हजार 664 मतदाताओं (59.05 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

242 झाझा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 3 हजार 537 मतदाताओं में से 1 लाख 66 हजार 945 मतदाताओं (55 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 66 हजार 998 मतदाताओं में से 1 लाख 54 हजार 858(58 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें