सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
जमुई : विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान के दौरान सोमवार को बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्के -दूक्के लोग अपने दोपहिया,चारपहिया वाहनों और किराये के वाहनों से अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए अपने परिजनों के साथ जाते दिखे.
इस दौरान बाजार की सभी दुकाने बंद रही और सड़कों पर वीरानगी छायी रही. लोग इधर-उधर या अपने मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर खड़े होकर चुनाव पर चर्चा करने में मशगुल दिखे. वाहनों का परिचालन भी बिल्कुल ठप रहा. जिससे एक जगह से दूसरे जगह अपने आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.