महिला मतदाताओं की थी लंबी कतार
खैरा : नक्सल प्रभावित खैरा प्रखंड के हरखार पंचायत के 259,258,260 बूथों पर महिलाअेां की लंबी कतार देखी गयी. इन सभी केंद्रों पर महिलाएं धूप व गरमी की परवाह किये बिना पंक्तिबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग करते देखी गयी.
महिला रूबी कुमार,जोबनी देवी,शोभनी देवी,सुलेखा पंडित का कहना था कि मतदान हमारा अधिकार है और सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग करके लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी अवश्य निभानी चाहिए.
सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा खैरा : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर भी मतदान का असर रहा अन्य दिनों की अपेक्षा इक्के -दुक्के वाहन ही सड़कों पर नजर आये. एकाध दुकान को छोड़ कर अधिकांश दुकानों में ताला लटका रहा. यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.