बिहार में विकास के लिए सरकार बदलनी होगी : रघुवर दास फोटो : 12 ए(सभा को संबोधित करते झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर बिहार में विकास के लिए यहां की सरकार बदलनी होगी तथा भाजपा गठबंधन की सरकार बनानी होगी. तभी बिहार का विकास होगा. जैसे झारखंड में आज विकास हो रहा है. उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बंगरडीह हाई स्कूल के मैदान में भाजपा प्रत्याशी डाॅ रविंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बने आठ माह हुए हैं. जो झारखंड विकास के मामले में देश में 29 वें स्थान पर था. वह आज तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. मैंने किसानों व बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए खाद्य प्रसंस्करण नीति बनायी. स्कीम डेवलपमेंट योजना बनायी. ताकि किसानों को उनके उपज का सही मूल्य और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. लेकिन बिहार में आजतक गरीबों,किसानों तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए बिहार आज भी विकास के मामले में काफी पीछे है. लोगों में भेदभाव पैदा कर एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है. इसकी आड़ में नेता अपनी रोटी सेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 40 साल तक देश पर राज किया. लेकिन उसने गरीबी हटाने पर कोई ध्यान नहीं दिया. एक गरीब महादलित का बेटा जीतन राम मांझी जब बिहार का मुख्यमंत्री बना तो किसी कारणवश उसके अच्छे काम को देख कर नीतीश कुमार के पेट में दर्द होने लगा और उस महादलित के बेटा को बेइज्जत कर हटा दिया. जब एक गरीब और चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो कांग्रेस के लोग उसका मजाक उड़ाने में लगे हुए है. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि लालू यादव जंगलराज के प्रतीक हैं और झारखंड में इनका प्रभाव नहीं है. क्योंकि इन्होंने पहले ही झारखंड के गाय का चारा खा चुके है. बिहार में परिवर्तन करना होगा और एनडीए गठबंधन की बनानी होगी. इस अवसर पर दर्जनों नेता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार में विकास के लिए सरकार बदलनी होगी : रघुवर दास
बिहार में विकास के लिए सरकार बदलनी होगी : रघुवर दास फोटो : 12 ए(सभा को संबोधित करते झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर बिहार में विकास के लिए यहां की सरकार बदलनी होगी तथा भाजपा गठबंधन की सरकार बनानी होगी. तभी बिहार का विकास होगा. जैसे झारखंड में आज विकास हो रहा है. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement