विकास से कोसों दूर हैं मछुआरे मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों मिल्की, मुस्तफापुर, टोरलपुर, जकड़पुरा, खांड़ पर, मानूचक, आदि गांवों में मछुआरों की आबादी आजादी के 68 वर्ष बाद भी बुनियादी सुविधा पाने से वंचित है. ये गरीबी , गंदगी और अशिक्षित की जिंदगी जीने को अभिशप्त है. इनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. इनके लिए अभी तक किसी ने भी कुछ नही किया है. विकास की धारा से कटे हैं. यहां गरीबी है, झोपड़ी में आज कुछ परिवार के लोग रह रहे है. इन्हें इंदिरा आवास की सुविधा नही मिल पायी है. इनकी भूख और कुपोषण की ओर किसी ने ध्यान नही गया. इनका मुख्य धंधा मछली मारना है. गरखै नदी पर गोंदरी पुल के समीप बांध बंन जाने से इनका पेशा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किऊल नदी होकर गरखै नदी में पानी नही आता है. पहले गंगा का पानी आने से उसके साथ मछलियां भी बह कर आ जाया करती थीं. अब एक मात्र आस जिवोरा पर है. गरखै नदी का पानी सड़ गया है. इससे मछलियों में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पाती है. मछुआरे नाव लेकर नदी में निकल पड़ते हैं. वे मछलियों की खोज में रात भर जागते हैं. उन्हें रोज के गुजारे की चिंता है. जाल में फंसी मछलियों को लेकर पुरुष व महिलाएं मंडी चले जाते हैं. उसकी बिक्री से घर का चूल्हा जलता है. अधिकतर मछुआरे दारू पीते हैं. कल की इन्हें कोई चिंता नहीं. बस आज पर भरोसा है. खांडपर साहनी टोला में तो मछुआरे को पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है. शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. दामोदर साहनी कहते हैं कि एक मछुआरा परिवार प्रतिदिन डेढ़ से दौ सौ रुपया तक कमा लेता है. बरसात के दिनों में आमदनी बढ़ जाती है जबकि गरमी में कभी कभी दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद भी इनके हाथ एक दिहाड़ी भी नहीं आ पाती है. तब ये कर्ज लेते हैं और कर्ज की गिरफ्त से कभी मुक्त नहीं हो पाते. वैसी स्थिति में कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के अपने पारंपरिक पेशे को छोड़ कर अन्य काम में लग गये हैं. बाप दादा के मिट्टी के घर ईंट का शक्ल ले भी सकेंगे इसकी उन्हें उम्मीद नहीं है. विष्णु साहनी कहते हैं कि हमारी आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिति अत्यंत ही कमजोर हो चली है. मनोज साहनी कहते हैं कि मछुआरे को मछली मारने में काफी संघर्ष करना पड़ता है. आपराधिक तत्व उनकी मछली को लूट लेते हैं. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थाने में दो तीन प्राथमिक की दर्ज की जा चुकी है. सूर्यगढ़ा मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि द्वारा इन्हें इनका वाजिब हक मिल सके. इसका प्रयास किया गया. बावजूद इसके उनका शोषण बदस्तूर जारी है. मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयीलखीसराय / हलसी. बुधवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन लखीसराय इकाई के बैनर तले शहर के ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य, सचिव रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा तथा उप सचिव अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया. रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: स्कूल लौट आया. बच्चे हाथो में मत हमारा है अनमोल, इसका न लेंगे मोल, मत देना है जरूरी यह है सबका अधिकार, बूढ़े हो या जवान वोट देना सबका अधिकार आदि स्लोगन लिखे तख्ती को लेकर नारा लगाते हुए लोगों को मतदान के विषय में जागरूक कर रहे थे. मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि लोक तंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए. वहीं सचिव रंजन कुमार ने एक वोट से होती जीत हार का मतलब समझाया. कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने लोगों से 12 अक्तूबर को मतदान करने की अपील की. जागरूकता अभियान में विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, रेणु कुमारी, रीता कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे शामिल थे. हलसी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में जीविका द्वारा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली तरहारी मोड़ होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी, मोहद्दीनगर पंचायत तक गयी. रैली को बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया . उन्होंने प्रखंड के सभी मतदाताओं से 12 अक्तूबर को मतदान करने की अपील की.पेंशनर समाज की बैठक हलसी. बुधवार को हलसी बाजार स्थित गायत्री मंदिर परिसर में प्रखंड के पेंशनर समाज की बैठक समाज के प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर 31 नये सदस्य बनाने जाने की बात कही गयी. इसके अलावे आधार कार्ड , पेंशनर बुक एवं पास बुक के छाया प्रति जमा करने को कहा गया. पटना में आयोजित बैठक की जानकारी दी गयी. पेंशनरों के लिए 25 कुर्सी का अनुदान दिये जाने की भी बात कही गयी. साथ ही कहा गया कि समाज के द्वारा प्रशिक्षित 34540 शिक्षकों को पेंशन देने की मांग राज्य सरकार से की गयी है. मौके पर कार्तिक पांडेय, महेश्वर सिंह, रामबालक सिंह, भागीरथ शर्मा, अवधेश कुमार, सुरेश पांडेय, द्वारिका सिंह सहित अन्य पेंशनर उपस्थित थे. बैठक का समापन राम बालक सिंह के कविता के साथ किया गया.कम वाहन चलने से लोगों को हो रही परेशानीहलसी. प्रखंड क्षेत्र में मतदान को लेकर वाहनों की धर पकड़ किये जाने एक ओर जहां कई वाहनों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया. वहीं कुछ वाहन मालिकों ने अपने वाहन को घर में ही खड़ा कर दिया. इससे वाहनों की संख्या में कमी हो गयी है. आवागमन के लिए लोगों को परेशानी हो रही है. इसके अलावे जो भी वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, उसके मालिकों द्वारा भाड़ा में वृद्धि कर दिये जाने से भी लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते. विधान सभा का चुनाव पीएम व सीएम के बीच : प्रेम कुमार सिन्हालखीसराय. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव 2015 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हो रहा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम श्री मोदी अपने कैबिनेट के साथ बिहार चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. जिस तरह दिल्ली के चुनाव में उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. ठीक उसी तरह बिहार विधान सभा चुनाव में भी पीएम एवंं उनके कैबिनेट के सामने सीएम नीतीश कुमार हैं. लेकिन वहां इतनी ताकत लगाने के बाद भी केजरीवाल की जीत हुई और बिहार में भी ठीक उसी प्रकार का परिणाम आने वाला है. दैनिक यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापनलखीसराय. बिहार दैनिक रेल यात्री संघ के पूर्व अध्यक्ष की अगुवाई मे संघ के कई सदस्यों ने रेल राज्य मंत्री को मांगों से समर्थित एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा कि दानापुर रेल मंडल अंतर्गत लखीसराय रेलवे स्टेशन बी कैटेगरी एवं डी क्लास का स्टेशन हैं. इसे उत्क्रमित कर मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया जाये. संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह स्टेशन जिला मुख्यालय का मूल स्टेशन है. यहां जंकशन प्वांइट होने के कारण सभी दिशा की गाड़ियां मिलती हैं. यह रेलवे स्टेशन शहर के बीच में स्थित है और लूप लाइन से भी जुड़ती है. इस स्टेशन पर उतर कर लोग महावीर की जन्मस्थली लछुआर, अशोकधाम व श्रृंगि ऋषि जैसे धार्मिक स्थल पर पहुंचते हैं. इसलिए इस स्टेशन का विकास किये जाने के साथ ही ट्रेन नं 13419 अप एवं 13420 डाउन भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 18181 अप एवं 18182 डाउन टाटा छपरा लिंक एक्सप्रेस, 12327 अप /12328 उाउन उपासना एक्सप्रेस, 12369 अप / 12370 डाउन हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस , 12315 अप/ 12316 डाउन अनन्या एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस एवं 15047/15048// 15050 /15051 पूर्वांचल एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाये. ताकि यात्रियों को सुविधा हो. ज्ञापन सौंपने वालों में धरम पाल खुराना, सोनू ड्रोलिया, छेदी प्रसाद गुप्ता, अमित सिंह, अजय कुमार, विष्णुदेव आदि शामिल थे.जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने डीएम को दिया आवेदनलखीसराय. जिला जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकरी, एसडीओ , मुख्य चुनाव पदाधिकारी पटना एवं मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को आवेदन भेज कर जिला के दोनों विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा गरीब व वंचित वर्ग को मतदान से वंचित करने की साजिश, चुनाव में जातिवाद का प्रभाव एवं चुनावी गतिविधि में अवैध धन बल का प्रयोग करते हुए असामाजिक तत्वों के शामिल होने की शिकायत की है. आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि जिले के 168- लखीसराय विधान सभा एवं 167- सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के गरीब व वंचित वर्ग के मतदाताओं में भय व्याप्त है. उनका निर्भीक होकर मतदान करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. इन दोनों विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के द्वारा काला धन का उपयोग, मतदाता के बीच शराब आदि का वितरण एवं पैसों का प्रलोभन देकर वोट खरीदने का कार्य शुरू हो चुका है. उन्होंने क्षेत्र में भय मुक्त व शांतिपूर्ण स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का आग्रह किया है. हर नुक्कड़, चौक चौराहे पर हो रही चुनावी चर्चा* मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं प्रत्याशी* प्रत्याशियों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मतदाताअों को आस, समस्याएं दूर करेगा हमारा विधायकमेदनीचौकी. कौन बनेगा सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र का विधायक? इस प्रश्न को लेकर सभी समुदाय व जातियों के लोग उत्सुक हैं. झोपड़ी से महल तक, गली से चौराहे तक हर नुक्कड़, हर चौपाल पर , हर चाय पान दुकान पर चर्चा का मुख्य विषय विधान सभा चुनाव है. 12 अक्तूबर को यहां चुनाव होना है. युवा वर्ग सर्वाधिक उत्साहित है. नये मतदाताओं को विधान सभा चुनाव को निकट से देखने, समझने या हिस्सा लेने की उत्सुकता है. युवा वर्ग का मानना है कि चुनाव के बाद क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. अभिषेक कुमार कहते हैं कि चुनाव के तनाव और टकराव से विकास का रास्ता स्वयं निकलेगा. क्यों कि स्थापित ताकत महसूस करेगी कि सत्ता किसी की भी मिल्कियत नहीं है, यह जनता की है. उधर उम्मीदवार नये पुराने दोनों मतदाताओं को विश्वास में लेने की कोशिश में लग गये हैं. कोई अपनी साफ सुथरी छवि का हवाला देते नजर आ रहे हैं तो कोई जातीय अंकगणित को सुलझा रहे हैं. वहीं कोई राजनीतिक दल राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दा को उठा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं. हर प्रत्याशी एक दूसरे से खुद को बेहतर साबित करने में लगे हैं. कोई बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध की बात कर रहा है. बिजली की सुधरी व्यवस्था का भी श्रेय लेने वालों की होड़ लगी है. मतदाताओं को लुभाने में लगे इन प्रत्याशियों द्वारा पेट्रोल सहित स्कूटी देने, पढ़ाई, दवाई , कमाई के लिए बाहर नहीं जाने देने की बात कही जा रही है. लेकिन क्षेत्रीय मुद्दे को मतदाताओं के समक्ष नहीं रख रहे हैं. एक दल द्वारा खाद, बीज, दाल आदि की बढ़ती कीमत की बात कही जा रही है तो एक दल अपनी दस वर्ष के शासन काल की उपलब्धि को गिना रहे हैं. प्रत्याशियों को जहां जातीय मतदाता का भरोसा है तो दल के प्रमुख द्वारा बनाये गये समीकरण पर भी पूरा यकीन है. दलों के आधार वोट के भी मिलने की संभावना है. एक गठबंधन के प्रत्याशी को सभी पार्टी के आधार वोट मिलने का भरोसा है. प्रत्याशियों द्वारा मान मनौव्वल का कार्य जोर पकड़ चुका है. प्रत्याशियों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची है. बताते चलें कि इस बार विधान सभा चुनाव में सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय सहित कुल 15 प्रत्याशी अपने भाग्य को अजमा रहे हैं.
Advertisement
विकास से कोसों दूर हैं मछुआरे
विकास से कोसों दूर हैं मछुआरे मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों मिल्की, मुस्तफापुर, टोरलपुर, जकड़पुरा, खांड़ पर, मानूचक, आदि गांवों में मछुआरों की आबादी आजादी के 68 वर्ष बाद भी बुनियादी सुविधा पाने से वंचित है. ये गरीबी , गंदगी और अशिक्षित की जिंदगी जीने को अभिशप्त है. इनकी स्थिति बद से बदतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement