जमुई : भाजपा की सरकार बनने के बाद समय पर कर्ज वापस करने वाले किसानों को ब्याज नहीं लगेगा और मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 50 हजार छात्रों को लैपटॉप मुफ्त में दिया जायेगा. तकनीकी शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जायेगा. दिल्ली […]
जमुई : भाजपा की सरकार बनने के बाद समय पर कर्ज वापस करने वाले किसानों को ब्याज नहीं लगेगा और मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 50 हजार छात्रों को लैपटॉप मुफ्त में दिया जायेगा.
तकनीकी शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जायेगा. दिल्ली से मिल कर बिहार का विकास करने वाले सरकार बिहार में बनाये.
उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा .
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए मंडल और कमंडल मिल कर लड़ाई लड़ेंगे. भाजपा की सरकार बनने के बाद गौ वध पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. लालू यादव वोट के लिए गाय का मांस भी खा सकते है.
वे हताशा में यह कर रहे हैं कि हिंदू गाय का मांस भी खा सकता है. जबकि हिंदू वंश के लोग तो गौ की सेवा करने वाले और गौ को पालने वाले लोग है. भाजपा नेता श्री मोदी ने कहा कि नीतीश,लालू और कांग्रेस का गठबंधन चुनाव के पूर्व ही बिखर गया. अगर इस राज्य में अमेरिका का राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी आ जाये तो बिहार में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
भाजापा के बारे में लालू क्या बोल सकते हैं. वे तो अब मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं. अब बिहार के नौजवानों को लाठी नहीं बल्कि कंप्यूटर और कलम चाहिये. राज्य की जनता जंगलराज वाले से हाथ मिलाने की तैयार नहीं है.अगर भाजपा नहीं होती तो नीतीश कुमार रेल मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बन पाते.
भाजपा की सरकार बनी तो परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पेट्रोल के साथ स्कूटी दिया जायेगा.सभी गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा. सभी गांव और टोलों में बिजली पहुंचायी जायेगी.लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस,राजद,जदयू को सरकार बनाने का मौका दिया.
अब पांच साल भाजपा को भी इस राज्य में मौका दिजिये. विकास के लिए राशि की कमी होने नहीं दी जायेगी. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता श्यामसुंदर तांती ने अपने दर्जनों समर्थकों साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर जमुई विधायक अजय प्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, राजकिशोर सिंह, राजकिशोर प्रसाद,विभा सिंह, सोनेलाल पासवान, पवन सिंह रावत, सुबोध सिंह, मुरारी झा,दुर्गा केशरी, मुस्ताक अंसारी, शिवदानी सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.