झाझा : थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्लावासी जयप्रकाश शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार पंखे से लटक कर शनिवार की रात्रि आत्महत्या कर ली.
इस बाबत जयप्रकाश शर्मा थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में जयप्रकाश ने बताया कि जब सुबह हमलोग उठे तो देखे कि नीरज पंखा से लटका हुआ है. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष एके राय ने बताया कि उसके पास से एक सुसाईट नोट भी बरामद किया गया. जिसमें लिखा है कि मम्मी-पाप मुझ माफ कर दिजियेगा.
आप परिजन रोये नहीं. नीरज क्यों पंखे से लटका. इसकी छानबीन जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.