प्रतिनिधि : लखीसराय दुर्गा पूजा अब काफी करीब है. जिले में इसके लिए तैयारियां भी होने लगी है. अलग-अलग स्तर पर लोग अपने-अपने काम में जुट गये हैं.
आयोजक एक तरफ जहां पुरे उत्साह के साथ पूजा की तैयारी में जुटे हैं. वहीं महंगाई के कारण इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन में करीब 30 फीसदी अधिक खर्च होने की संभावना बन रहा है.
बड़ी दुर्गा पूजा समिति सूर्यगढ़ा में आयोजन की जिम्मेदारी संभाले सांसद प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन में करीब 30 फीसदी महंगा होने का आसार बन रहा है.
हालांकि आयोजन में महंगाई के असर पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रतिमा निर्माण से लेकर पंडाल एवं विद्युत सज्जा के खर्च का बजट देखते हुए संतुलित बजट बनाया गया है.
दुर्गा पूजा के कारोबार को झटका
विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू रहने और बैंक में काम बाधित होने से जिले में कारोबार प्रभावित हो रहा है. जिले में पहले चरण के तहत 12 अक्टूबर को मतदान होना है.
ऐसे में कारोबारी को समान की खरीदारी में परेशानी हो रही है. दुर्गा पूजा को लेकर दो माह पूर्व से ही कारोबारी कपड़ा, खिलौना, श्रृंगार आदि के व्यवसाय की तैयारी कर लेते हैं.
इस बार चुनाव के कारण व्यवसायी को माल मंगाने में परेशानी हो रही है. चुनाव के कारण वाहनों की धर-पकड़ शुरू होने एवं ट्रांसपोर्ट कारोबार बाधित होने से परेशानी बढ़ने लगी है.
किराना कारोबारी का भी यही हाल है. किराना व्यवसायी अमित कुमार ने बताया कि हालांकि पहली पूजा शुरू होने के एक दिन पहले यहां मतदान समाप्त हो जायेगा लेकिन जब तक कारोबारी माल का स्टॉक नहीं करेंगे बिक्री प्रभावित होगी.