Advertisement
रक्षा बंधन आज, शुभ मुहूर्त दोपहर बाद 1.52 से
मिठाई व राखी की दुकानों पर रही भीड़ लखीसराय : रक्षा बंधन शनिवार 29 अगस्त को मनाया जायेगा. इस बार बहनों को राखी बांधने के लिए दोपहर तक का इंतजार करना होगा. ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्यास जी के मुताबिक शनिवार दोपहर 1.40 बजे तक भद्रा है. इसलिए इसके बाद ही रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त आयेगा. […]
मिठाई व राखी की दुकानों पर रही भीड़
लखीसराय : रक्षा बंधन शनिवार 29 अगस्त को मनाया जायेगा. इस बार बहनों को राखी बांधने के लिए दोपहर तक का इंतजार करना होगा. ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्यास जी के मुताबिक शनिवार दोपहर 1.40 बजे तक भद्रा है. इसलिए इसके बाद ही रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त आयेगा.
शास्त्रों के अनुसार भद्रा में राखी नहीं बांधने का विधान है. ज्योतिष के अनुसार, इस बार राखी में गुरु आदित्य योग का सृजन हो रहा है जो विशेष फलदायी है. इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.52 बजे से शुरू हो रहा है. इसके बाद देर रात तक राखी बांधी जा सकेगी.
सोने चांदी का उपहार देना होगा लाभदायक : व्याज जी के मुताबिक इस बार राखी में भाई अपने बहनों को सोने चांदी का उपहार दे सकते हैं. सोने या चांदी का उपहार देना भाई के लिए समृद्धि दायक है.
बाजार में मिठाई की किल्लत : रक्षा बंधन को लेकर मिठाई का भी बाजार छाया हुआ है. हालांकि बाजार में मिठाई दुकानों में रक्षा बंधन को लेकर एक से बढ़ कर एक मिठाई तैयार की जाती है. लेकिन बावजूद इसके लोगों को मन मुताबिक मिठाई नहीं मिल रही. पर्व त्योहार के समय मिठाई की बढ़ती खपत को लेकर कइयों ने पहले से ही आर्डर कर दिया है.
अब ऑनलाइन हो रही राखी की खरीदारी
समय के साथ आये बदलाव के बाद रक्षा बंधन के इस अवसर को भुनाने को लेकर बाजार भी तैयार है. बाजारों में छोटी-बड़ी रंग बिरंगी राखियां बिक रही है. बहनों को लुभाने के लिए व्यवसायी भी कमाई का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे. अब राखी का ऑन लाइन बाजार भी उपलब्ध है. दिन प्रतिदिन हाईटेक होते बाजार से रक्षा बंधन का पर्व भी नहीं बच सका है. अब ऑन लाइन राखियों की खरीदारी हो रही है. ऑन लाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनियां राखी के इस ऑफर के अलावा उपहार व अन्य सामग्रियां मुहैया करा रही है. राखी के साथ रोली, अक्षत, सुखा मेवा सहित अन्य पूजन सामग्री दी जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement