Advertisement
डिक्की से रुपया उड़ाने व छिनतई करनेवाले गिरोह का परदाफाश
लखीसराय : बुधवार को जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से शेखपुरा जिले के कुसुम्भा डीह निवासी दिनेश साव से दो लाख रुपये छिनतई करने के मामले में अनुसंधान के क्रम में लखीसराय पुलिस को अहम सफलता मिली है. लखीसराय पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में जिले में हो रही बाइक की डिक्की से रुपये […]
लखीसराय : बुधवार को जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से शेखपुरा जिले के कुसुम्भा डीह निवासी दिनेश साव से दो लाख रुपये छिनतई करने के मामले में अनुसंधान के क्रम में लखीसराय पुलिस को अहम सफलता मिली है. लखीसराय पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में जिले में हो रही बाइक की डिक्की से रुपये की चोरी तथा छिनतई की अन्य घटनाओं में संलिप्त गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने मामले में लखीसराय, मुंगेर जिले के जमालपुर एवं बेगूसराय में छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से लूट के 82690 रुपये तथा लूट के दौरान प्रयोग में लायी जाने वाली अनेक सामग्री को बरामद किया.
इस संबंध में शुक्रवार को कवैया थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि बुधवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र में दिनेश साव से लूट की घटना घटने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के आसपास के सभी थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग शुरू करवा दी थी. उसी क्रम में कवैया थाना के पास एक बाइक पर सवार एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर उसी दिन स्टेशन के पास से बाइक के साथ एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
जिसके बाद रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम बना कर इस मामले में लगाया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिस मुहल्ला में छापेमारी की गयी, जहां ये अपराधी मकान को किराये पर लेकर रहा करते थे. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ये लोग मकान को छोड़ कर निकल चुके थे.
उसके बाद पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर मुंगेर जिले के जमालपुर एवं बेगूसराय में छापेमारी कर इस गिरोह में शामिल अन्य चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी अपराधियों में पांच कटिहार जिले का तथा एक उड़ीसा का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लखीसराय से दो तथा जमालपुर से तीन बाइक बरामद किया गया. इसके साथ ही लूटे गये 82690 रुपये, बाइक की डिक्की का ताला खोलने वाला मास्टर चाबी, बाइक की 18 चाबी, क्लोरोफॉर्म, खुजली पाउडर, दो आधार कार्ड व दो वोटर आई कार्ड बरामद किया. उन्होंने बताया कि इस पूरे गैंग का लीडर बादल कुमार यादव है.
उसके साथ कटिहार का ही मोनू, पिंकू, धर्मेंद्र कुमार, राजन कुमार शामिल है. जबकि अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य माइकल इन लोगों को बाइक उपलब्ध कराने का काम करता है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अभी भी इस दिशा में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मौके पर लखीसराय पुलिस अंचल के निरीक्षक कुंदन कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमारी प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement