18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम भाइयों ने अदा की चौथे जुमे की नमाज

लखीसराय : रमजान के चौथे जुमे पर शहर के विभिन्न मसजिदों में रोजेदारों की भी भीड़ लगी रही. सभी उम्र के लोगों ने मसजिद में आ कर नमाज अदा की. रोजेदारों ने नमाज में अल्लाह से देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी. पुरानी बाजार के बड़ी दरगाह, पचना रोड स्थित मसजिद, इंगलिश, […]

लखीसराय : रमजान के चौथे जुमे पर शहर के विभिन्न मसजिदों में रोजेदारों की भी भीड़ लगी रही. सभी उम्र के लोगों ने मसजिद में आ कर नमाज अदा की. रोजेदारों ने नमाज में अल्लाह से देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी. पुरानी बाजार के बड़ी दरगाह, पचना रोड स्थित मसजिद, इंगलिश, खगौर आदि इलाके में मुसलिम भाइयों ने आ कर नमाज पढ़ी.

मौके पर मौलाना ने लोगों को रमजान में रहने के तरीके बताये. कोलीपाकर के खलीफा मो कमरुद्दीन अंसारी के मुताबिक रमजान का हर रोजा रोजेदारों के लिए खास होता है. प्रत्येक रोजा को हमें अल्लाह के बनाये गये नियमों के अनुसार गुजारना है. जो लोग पहले रोजे से खुद को रमजान के नियमों में ढाल लेते हैं, वे पूरा रमजान अल्लाह की इबादत में गुजारते हैं. उनसे कोई चूक नहीं होती.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, रमजान के चौथे जुमे को राजदारों ने मसजिद में नमाज अदा की. प्रखंड के हल्दी, मौलानगर, चकमसकन, पुरानी बाजार, कटेहर, हैवतगंज, अरमा, उरैन आदि गांव में मुसलिम भाइयों द्वारा नमाज पढ़ा गया. एक माह तक चलने वाला पाक पर्व रमजान गुनाहों की माफी व नेकी की राह पर चलने की नसीहत देता है. इस बाबत मौलानगर के जामा मसजिद के मौलाना मो साकिर द्वारा नमाज के दौरान तकरीर की गयी.

इधर रमजान का अंतिम सप्ताह रहने के कारण ईद की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. ईद की तैयारी को लेकर बाजार में नये कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें