इस दौरान दर्जनों वार्ड पार्षद की उपस्थिति में नप कार्यालय का ताला मिस्त्री बुला कर तोड़ा गया और कार्यालय में रखे सामान का मिलान किया गया. वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान, गौतम कुमार, बाल कृष्ण वर्मा, रंजीत राम, प्रतिनिधि अरुण कुमार, शंकर राम, रामानंद मंडल सहित कई वार्ड पार्षद ने कहा कि इस हड़ताल से शहरवासियों को नुकसान हो रहा था.
जनता काफी परेशानी थी. कई कार्य हड़ताल के कारण अवरुद्ध हो गये थे. नप कर्मियों की हड़ताल उनका हक है लेकिन राजनीति से कुंठित होकर ऐसा र्दुव्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. कर्मी काम पर रह कर भी अपनी मांग को रख सकते थे. ज्ञात हो कि सोमवार को हड़ताल के कारण जनता क ो हो रही परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने एसडीओ को 48 घंटे के अंदर नप की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया था. इसे लेकर जिला प्रशासन हरकत में आया और 24 घंटे के अंदर नप कार्यालय का तोड़ कर कार्य शुरू कर दिया गया. इधर नगर परिषद कर्मचारियों ने बबन प्रसाद सिंह की नेतृत्व में 25 वें दिन भी हड़ताल जारी रखा. उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही उनका भयादोहन करती हैं.