18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा कर्मी ने दिया धरना

हलसी. प्रखंड के सभी आशा कर्मी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के समीप मंगलवार को 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. आशा अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन धरना व हड़ताल जारी रहेगा. धरना पर हलसी प्रखंड की सभी आशा कर्मियों ने मांग को […]

हलसी. प्रखंड के सभी आशा कर्मी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के समीप मंगलवार को 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. आशा अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन धरना व हड़ताल जारी रहेगा. धरना पर हलसी प्रखंड की सभी आशा कर्मियों ने मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में सचिव रीना कुमारी, आशा नीतू कुमारी, सुनैना कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी, शोभा देवी, मंती कुमारी, कंचन कुमारी आदि मौजूद थीं. आशा कर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रसव में परेशानी हुई. एएनएम की मदद से कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज ने बताया कि प्रसव को लेकर परेशानी हो रही और सभी कार्य सुचारु रूप से चल रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों ने की समीक्षा बैठकहलसी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में जिलाधिकारी लखीसराय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मी का साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. स्वास्थ्य कर्मियों ने शिशु टीकाकरण, मातृ टीकाकरण, प्रसव, गृह भ्रमण, ओपीडी, परिवार नियोजन, ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण सहित 12 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक का संचालन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज ने किया. बैठक के बाद आवश्यकतानुसार कई दवा उपलब्ध करायी गयी. मौके पर एएनएम रिंकू कुमारी, मंजूषा कुमारी, पूजा कुमारी व सभी एएनएम उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें