मेदनीचौकी: प्रखंड के अलीनगर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को बीइओ कमलेश कुमार की अध्यक्षता में सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के विद्यालय प्रधानों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. गुरु गोष्ठी में विद्यालय प्रधानों को 14 जून तक विद्यालय में शैक्षणिक कार्य नहीं होने की जानकारी दी.
इस अवधि के दरम्यान सभी गैर शैक्षणिक कार्यो का निष्पादन का निर्देश दिया गया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार चार जुलाई को विद्यालय सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया जायेगा. एक जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यालय सुरक्षा जागरूकता पखवारा तथा 15 जून से 22 जून तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जायेगा. सभी समन्वयकों को अपने सीआरसी के नियोजित शिक्षकों की सर्टिफिकेट जांच के लिए निगरानी विभाग एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के आदेशानुसार हार्ड एवं सॉफ्टकॉपी लेकर 24 घंटे के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक के अंत में दिवंगत प्रखंड लेखापाल विजय कुमार केडिया की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर बीआरसीसी मुनींद्र झा, विमला कुमारी, उमेश कुमार, सीआरसीसी सजन कुमार, अरुण कुमार, श्री प्रसाद महतो, वरुण कुमार, जयंत कुमार, विद्यालय प्रधान जटाशंकर शर्मा, गोरेलाल पांडेय, झूना कुमारी आदि मौजूद थे. बैठक में बीइओ कमलेश कुमार ने बड़हिया में पदस्थापित श्री अंबष्ठ को तीन दिनों के लिए अलीनगर बीआरसी में प्रतिनियुक्त किये जाने की जानकारी दी.