लखीसराय. मॉनसून का आगमन होने को है. बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां साथ लेकर आता है. इस मौसम में मलेरिया, डायरिया, डेंगू, सर्दी-जुकाम, जैसी बीमारियों का खतरा अधिक होता है.
बिहार में मॉनसून 15 जून से 20 जून के बीच आने की संभावना है. 10 दिन बाद बारिश होगी. लेकिन अब तक शहर में नाले की सफाई नहीं हुई. नप कर्मियों के हड़ताल की वजह से शहर गंदगी से बजबजा रहा है. सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था भी अब तक नाकाफी रही है.
ऐसे में शहर एक बार फिर बारिश के पानी में ही डूबेगा. जलजमाव से बीमारियां फैलेगी. जिले के अन्य भागों में भी बारिश के पूर्व नाले को उड़ाही नहीं हुई. ग्रामीण इलाके में पहले ही जल निकासी की समस्या बनी हुई है. जहां-तहां फैली गंदगी स्वच्छता के दावे को ठेंगा दिखा रही है.