21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हादसों में ट्रक चालक की मौत, दो बाइक सवार जख्मी

लखीसराय/ सूर्यगढ़ा/ मेदनीचौकी : सोमवार को जिले में दो अलग सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूर्यगढ़ा- मुंगेर एन एच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर मंदिर के समीप पूर्वाह्न् 11.30 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित […]

लखीसराय/ सूर्यगढ़ा/ मेदनीचौकी : सोमवार को जिले में दो अलग सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूर्यगढ़ा- मुंगेर एन एच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर मंदिर के समीप पूर्वाह्न् 11.30 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी.

घटना में ट्रक का चक्का चेक कर रहे ट्रक चालक बेगूसराय जिले के बरौनी थाना के बिरनिया बाजार निवासी मो आमरीन नसीम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मो नसीम ट्रक से मुंगेर से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहे थे. इस बीच नंदपुर ढाला के समीप मंदिर के किनारे बीआरआई डी 7313 नं के ट्रक को खड़ा कर लघुशंका करने नीचे उतरे. बाद मे वह ट्रक का पीछे का चक्का चेक करने लगे. इसी क्रम में बीआर 11 एच 9837 नं के स्कॉर्पियो ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वहीं स्कॉर्पियो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

स्कॉर्पियों के धक्के से ट्रक खुद स्टार्ट होकरआगे बढ़ गया. मंदिर के समीप बैठे एक परिवार के मां, पुत्र एवं पुत्री ट्रक के नीचे आ गये. लेकिन वे बाल बाल बच गये. नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के बरिया ग्राम वासी संजीव कुमार अपने ससुराल नंदपुर से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दिल्ली जाने के लिए मंदिर के समीप यात्री वाहन की प्रतीक्षा कर रहे थे. इस बीच सड़क हादसा हो जाने पर संजीव कुमार भाग खड़े हुए.

जबकि उसकी पत्नी बबीता कुमारी, पुत्री आराध्या (05 वर्ष) एवं पुत्र आदित्य (02 वर्ष) जल्दी में भाग नहीं सके और ट्रक के नीचे आ गये. लेकिन इन लोगों को खरोंच तक नहीं आयी. घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने इन सभी को ट्रक के नीचे से निकाला. ट्रक के उप चालक सुखदेव पंडित द्वारा घटना की जानकारी ट्रक मालिक व मृतक के परिजनों को दी गयी. सूर्यगढ़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. वहीं एक अन्य सड़क हादसे में टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव के समीप एनएच 80 पर सुमो वाहन और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गय. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार गढ़ी निवासी दशरथ यादव के पुत्र अपने दोस्त के साथ किऊल स्टेशन से बाइक से घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही सुमो वाहन ने सामने से बाइक में ठोकर मार दी. घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया. सूमो पर नव विवाहित दंपति सवार थे. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना से अनभिज्ञता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें