बड़हिया. स्थानीय थाना कांड संख्या 82/15 में पिछले सोमवार को गोली लगने से घायल युवक के पिता रामोतार सिंह ने पांच नामजद सातो यादव, इंद्रदेव यादव, उमेश यादव, रघुनंदन यादव और इंद्रदेव यादव की पत्नी को हमलावर बताते हुए मामला दर्ज कराया है. बड़हिया थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि प्राथमिकी में रामोतार सिंह ने कहा कि 11 मई सोमवार की सुबह मुझे सूचना मिली कि मेरे भाई के घर खुशहाल टोला में कुछ लोग आ कर गाली गलौज कर रहे हैं. सूचना पाकर जब हम अपने पुत्र पुरुषोत्तम कुमार उर्फ काजू के साथ अपने भाई दारा सिंह के आवास पर पहुंचे, तो उपरोक्त नामजद लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज की और गोलियां चलायीं. सभी हथियारबंद लोगों ने गोली चलायी. इसमें एक गोली मेरे पुत्र पुरुषोत्तम (16 वर्ष) के सीने के दाहिने भाग में लग गयी. गंभीर अवस्था में उसका इलाज पटना में कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है इसके पूर्व भी दोनों पक्षों में विवाद होने की चर्चा है. उधर घायल पुरुषोत्तम की स्थिति को लेकर अफवाहों का बाजार गरम है. बड़हिया बीडीओ व सीओ ने किया पदभार ग्रहण बड़तहिया. प्रखंड के नये बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने निवर्तमान बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा से तथा बड़हिया अंचल के नये सीओ रामदत पासवान ने निवर्तमान सीओ सिद्धनाथ से बुधवार को पदभार ग्रहण किया. बीडीओ और सीओ ने अपने कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया.
Advertisement
मारपीट व गोलीबारी मामले में पांच पर मामला दर्ज
बड़हिया. स्थानीय थाना कांड संख्या 82/15 में पिछले सोमवार को गोली लगने से घायल युवक के पिता रामोतार सिंह ने पांच नामजद सातो यादव, इंद्रदेव यादव, उमेश यादव, रघुनंदन यादव और इंद्रदेव यादव की पत्नी को हमलावर बताते हुए मामला दर्ज कराया है. बड़हिया थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि प्राथमिकी में रामोतार सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement