चानन/हलसी: नेपाल तथा उतरी बिहारी के भूकंप पीडि़तों के लिए प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से मननपुर बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में भिक्षाटन किया गया.प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार तथा रवींद्र कुमार ने बताया कि बीआरसी पर धरना तथा हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है.
मौके पर प्रखंड सचिव रणवीर सिंह, मुकेश पासवान, इंदु कुमारी, अणिमा कुमारी, अनीता कुमारी, रूबी कुमारी, पीयूष कुमार आदि मौजूद थे. हलसी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में संघ के प्रांतीय नेता विपिन बिहारी भारती के नेतृत्व में शिक्षा भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया गया. मौके पर कुमार जयंत नारायण, मनोज पांडेय आदि मौजूद थे.