सूर्यगढ़ा. मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग जगहों से अवैध शराब की बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थानाध्यक्ष सुबोध कुमार की देखरेख में की गयी छापेमारी के दौरान सैदपुरा गांव निवासी सौरव कुमार एवं कटेहर निवासी उपेंद्र महतो को गिरफ्तार कर किया गया. दहेज के लिए ससुरालवालों ने विवाहिता को पीटाविवाहिता ने स्थानीय थाना में दिया आवेदन सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मानो गांव में दहेज को लेकर विवाहिता के ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीडि़त विवाहिता मानो गांव निवासी सुबोध कुमार की पत्नी सिंधु देवी अपने ससुराल वालों के विरुद्ध सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया है. इस बाबत पीडि़ता ने बताया कि विगत 10 वर्ष पूर्व पीडि़ता व सुबोध कुमार के साथ प्रेम विवाह हुआ था. शादी के दो साल बाद से पीडि़ता के ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाता था. मंगलवार की रात पीडि़ता के ससुर गिरिजा सिंह, भैसुर प्रमोद कुमार, देवर राम कुमार, सास मिथिलेश देवी व पति सुबोध कुमार ने मारपीट की. हालांकि तीन वर्ष पूर्व भी पीडि़ता द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष को जानकारी दी गयी थी. पीडि़ता को एक पुत्र व एक पुत्री भी है. उसका प्राथमिक उपचार स्थानीय पीएचसी में करवाया जा रहा है. इधर पंचायत के सचिव मनोज कुमार द्वारा दोनों परिवार के बीच पंचायत स्तर पर मामले के निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से इनकार किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग जगहों से अवैध शराब की बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थानाध्यक्ष सुबोध कुमार की देखरेख में की गयी छापेमारी के दौरान सैदपुरा गांव निवासी सौरव कुमार एवं कटेहर निवासी उपेंद्र महतो को गिरफ्तार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement