पुत्री की शादी की तैयारी में थे अग्निपीडि़त सीताराम यादव छेका देने के लिए वर पक्ष के यहां गये थेफोटो संख्या 31- घटनास्थल का जायजा करते बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह फोटो संख्या 32- अगलगी में जल कर स्वाहा मकान लखीसराय. जिले के पिपरिया दियारा में मंगलवार को चूल्हे की राख से निकली चिनगारी से लगी आग में नौ घर जल गये. अगलगी में 13 परिवारों की लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. सर्वाधिक नुकसान सीताराम यादव को हुआ है. वे अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में थे. घटना के दिन वर पक्ष को छेका देने गये हुए थे. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, अपराह्न एक बजे चूल्हे की राख से निकली चिनगारी से कल्याण मांझी के फूस के घर में अचानक आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के 8 अन्य घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग से जिन लोगों का घर जला है उनमें सीताराम यादव के अलावे टुनटुन यादव, अरविंद यादव, शंकर यादव, कल्याण मांझी, मुकेश मांझी, संपती देवी हैं. पिपरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह एवं बड़हिया सीओ सिद्धनाथ की देखरेख में अग्निपीडि़तों को दो-दो हजार रुपये तत्काल आर्थिक सहायता के अलावे एक -एक क्विंटल अनाज एवं एक -एक प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध कराया गया घटनास्थल पर मौजूद जदयू के राज्य परिषद सदस्य अमरेश कुमार अनीश ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. घटनास्थल पर दमकल द्वारा आग बुझाने का कार्य पूरा किया जा चुका था.
BREAKING NEWS
Advertisement
नौ घर जले, सात लाख का नुकसान
पुत्री की शादी की तैयारी में थे अग्निपीडि़त सीताराम यादव छेका देने के लिए वर पक्ष के यहां गये थेफोटो संख्या 31- घटनास्थल का जायजा करते बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह फोटो संख्या 32- अगलगी में जल कर स्वाहा मकान लखीसराय. जिले के पिपरिया दियारा में मंगलवार को चूल्हे की राख से निकली चिनगारी से लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement