18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन का आज आखिरी दिन

लखीसराय/सूर्यगढ़ा: जिले के दो प्रखंडों पिपरिया व सूर्यगढ़ा की सात पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के पहले दिन कुल 5 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह के मुताबिक पिपरिया प्रखंड के पिपरिया पैक्स के लिए होने वाले चुनाव के लिए पहले दिन […]

लखीसराय/सूर्यगढ़ा: जिले के दो प्रखंडों पिपरिया व सूर्यगढ़ा की सात पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के पहले दिन कुल 5 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह के मुताबिक पिपरिया प्रखंड के पिपरिया पैक्स के लिए होने वाले चुनाव के लिए पहले दिन किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किया.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में सोमवार को 6 पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हुआ.

पहले दिन नाम निर्देश का कार्य काफी विलंब से अपराह्न् ढ़ाई बजे के बाद शुरू होने की वजह से कई प्रत्याशियों को बगैर नामांकन कराये वापस लौटना पड़ा. दो दिनों तक होने वाले नामांकन के पहले दिन चौरा राजपुर पैक्स के सदस्य पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. जिसमें एससी/एसटी कोटे से रामजी कोड़ा, अतिपिछड़ी जाति कोटे में कारेलाल शर्मा, सामान्य महिला सदस्य के लिए ललिता देवी के अलावे प्रभाकर शुक्ल व संजय पांडेय शामिल है.

ताजपुर, किरणपुर, सलेमपुर पश्चिमी, अरमा, कसबा व चौरा राजपुर पैक्स में पैक्स सदस्य का कोरम पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव नहीं हो पाया था. इधर अरमा पैक्स के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. इसकी वजह से कई प्रत्याशी को बगैर नामांकन कराये वापस लौटना पड़ा. जीपीएस शंकर पंडित ने बताया कि पदाधिकारी के जिला में बैठक में चले जाने की वजह से नामांकन विलंब से शुरू हुआ. इधर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजदेव प्रसाद रजक ने बताया कि नामांकन का कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है. मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें