लखीसराय: पहली मार्च से सूबे के सभी संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. खासकर महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में वर्तमान में संविदा पर चार चिकित्सक कार्यरत हैं.
जिसमें से दो डॉ रिंकी कुमारी महिला रोग विशेषज्ञ तथा डॉ सत्यम कुमार गायनोलॉजिस्ट हैं. इनके नहीं रहने से सदर अस्पताल में महिलाओं के ऑपरेशन में अस्पताल प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि संविदा पर नियुक्त महिला चिकित्सक डॉ रिंकी कुमारी सदर अस्पताल में एक मात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. जिनके नहीं रहने से महिलाओं को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से कुछ परेशानी तो अवश्य हो रहीं है. बाहर से महिला चिकित्सकों को बुला कर ऑपरेशन कराया जाता है. महिला मरीजों की जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में एक मात्र महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रिंकी के अलावा डॉ सत्यम कुमार, डॉ प्रभात कुमार शर्मा तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पुतुल कुमारी कार्यरत हैं. इसमें डॉ पुतुल कुमारी अपना कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि संविदा पर आधारित चिकित्सक गुरुवार से ही अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के संबंध में संविदा पर सदर अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि उनलोगों की मांग है कि सभी संविदा पर आधारित चिकित्सकों को नियमित किया जाये.